20 NOV 2025
Photo: Instagram/@veerpahariya
एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने बीते दिन अपने दोस्तों और रूमर्ड बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाया. इस सेलिब्रेशन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Photo: Instagram/@veerpahariya
वहीं एक्ट्रेस की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो उनके खास दोस्त ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज की स्टोरी पर पोस्ट की हैं. इसी के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया.
Photo: Instagram/@orry
वीडियो में तारा और वीर ने साथ मिलकर बर्थ डे का केक काटा. इस दौरान दोनों साथ में बेहद खुश दिख रहे थे. वहां मौजूद दोस्त लोग दोनों को चीयर कर रहे थे.
Photo: Instagram/@orry
ओरी ने जो अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया, उसमें तारा ने पहले वीर पहाड़िया के साथ अपने केक काटा. इसके बाद वीर ने तारा को केक खिलाया.
Photo: Instagram/@orry
वीडियो के अंत में तारा और वीर ने एक दूसरे को गाल पर किस किया. इस खास लम्हें को उनके दोस्तों ने अपने फोन में कैद कर लिया.
Photo: Instagram/@orry
वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया के बर्थडे के मौके पर अपनी और खुद की कई फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं. इनमें हालिया छुट्टियों और इवेंट की कई फोटो शामिल हैं.
Photo: Instagram/@orry
अपनी पोस्ट में वीर ने लिखा कैप्शन लिखा था, 'तुम मेरे लिए सबकुछ हो.' इस पोस्ट पर फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर प्यार लुटाया था.
Photo: Instagram/@veerpahariya