19 DEC 2025
Photo: Screengrab
बिग बॉस 19 से निकलने के बाद तान्या मित्तल की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. आज उन्हें हर कोई जानता है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या तीन महीने फैमिली से दूर रही थीं. इसलिए वो सबके साथ समय बिता रही हैं. अपनी फैमिली के कुछ लोगों के साथ अब तान्या वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर निकली हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
श्री राधा वल्लभ मंदिर के दर्शन करने के बाद वो प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. इंटरनेट पर उनका वीडियो सामने आया है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. उनके साथ वार्तालाप की. दोनों के बीच क्या बातें हुईं, इसकी अभी जानकारी नहीं है.
Photo: Instagram @gurudev.marg
प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर तान्या बेहद खुश हैं. उनकी ये खुशी वीडियो में देखने को मिलती है.
Photo: Screengrab
बिग बॉस में जाने से पहले भी तान्या ने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए थे. तब उन्होंने खुशी को लेकर महाराज जी से सवाल किया था.
Photo: Screengrab
तान्या को बिग बॉस में राम का नाम लेते हुए अक्सर देखा गया. अपनी स्पिरिचुअल साइड को वो शो में अक्सर दिखाती थीं.
Photo: Screengrab
सलमान खान का शो तो तान्या ने जीता नहीं था. लेकिन वो टॉप 5 में जरूर शामिल रहीं. शो में उन्हें एकता कपूर ने एक्टिंग ऑफर दिया.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
जल्द फैंस तान्या को टीवी स्क्रीन पर हीरोइन के तौर पर देख पाएंगे. एकता ने तान्या के साथ अमाल मलिक को भी ऑफर दिया था.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial