एकता के शो में हीरोइन बनेंगी तान्या, कभी कहा था- 'बड़े लोगों संग काम नहीं करना', हुईं ट्रोल

25 NOV 2025

Photo: Instagram @ tanyamittalofficial

तान्या मित्तल अब हीरोइन बनने वाली हैं. बीते वीकेंड का वार में प्रोड्यूसर एकता कपूर ने उन्हें अपने एक शो के लिए कास्ट किया था.

तान्या की खुली पोल

Photo: Instagram @ tanyamittalofficial

एकता का ये ऑफर पाकर तान्या खुशी से फूले नहीं समा रही थीं. वो घरवालों के बीच झूमने लगीं. सास बहू शोज की बहू की एक्टिंग करने लगीं.

Photo: Instagram @ tanyamittalofficial

इस बीच इंटरनेट पर तान्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें तान्या ने खुद कहा कि वो जिंदगी में कभी किसी बड़े डायरेक्टर संग काम नहीं करना चाहतीं.

Photo: Instagram @ tanyamittalofficial

तान्या कहती हैं- लोग हमेशा करण जौहर, संजय लीला भंसाली जैसे बड़े लोगों के पीछे भागते हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं सोचती हूं.

Photo: Instagram @ tanyamittalofficial

मैं चाहूंगी कोई एक ऐसा छोटा डायरेक्टर हो जिसमें टैलेंट हो, उसे कोई बड़ी हीरोइन नहीं मिल रही हो. मैं उसके लिए फ्री में काम करूं. ताकि उनका टैलेंट बाहर आए.

Photo: Instagram @ tanyamittalofficial

मेरी सोच बहुत अलग है. मुझे किसी बड़े आदमी से नहीं मिलना. किसी बड़े आदमी के साथ काम नहीं करना है.

Photo: Instagram @ tanyamittalofficial

मुझे छोटे लोगों से मिलना है. छोटे काम करने हैं. उन्हें बड़ा बनाना है. इसलिए मैं यहां ग्राउंड पर घूमकर लोगों से मिल रही हूं.

Photo: Instagram @ tanyamittalofficial

यही मेरा उद्देश्य है. पैसा और फेम पाना मेरा कभी उद्देश्य नहीं रहा. तान्या का ये वीडियो देख लोग उन्हें फेक पर्सनैलिटी का टैग दे रहे हैं.

Photo: Instagram @ tanyamittalofficial

किसी ने मजे लेते हुए लिखा- चलो अब तान्या एकता का करियर बना देगी. दूसरे ने कहा- ये अच्छा बनने की कोशिश करती है लेकिन है नहीं.

Photo: Instagram @ tanyamittalofficial