14 DEC 2025
Photo: Instagram/@simran_bhatngar
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल 'बिग बॉस 19' के खत्म होने के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
Credit: Credit name
बिग बॉस 19 शो की शुरुआत से लेकर आखिरी दिन तक तान्या मित्तल ने बड़े-बड़े दावे किए. जिसमें कोई सच्चाई नजर नहीं आई..
Credit: Credit name
बिग बॉस 19 की ऑडियंस ने तान्या मित्तल से कई बार 'गुंटुआ' शब्द सुना होगा. जिसके बारे में कई बार तान्या ने शो में जिक्र किया है.
Credit: Credit name
अब ये गुंटुआ कौन है ? इसके बारे में अभी तक किसी को कुछ पता नहीं चला है. लेकिन इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Credit: Credit name
दरअसल इंस्टाग्राम पर सिमरन भटनागर नाम की यूजर ने तान्या मित्तल के साथ अपना वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो 'गुंटुआ' को लेक बात कर रही है.
Photo: Instagram/@simran_bhatngar
सिमरन ने कहा, 'सच्चाई बताई जाएगी कि 'गुंटुआ' कौन है?' इस पर तान्या अपने रिएक्शन से इनकार कर देती है.
Photo: Instagram/@simran_bhatngar
इसके बाद सिमरन ने कहा, 'दि तान्या मित्तल.. सभी लोगों की दि तान्या मित्तल हैं. हमारी तो कुछ और है, यहां मैं असली नाम नहीं ले सकती.'
Photo: Instagram/@simran_bhatngar
सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कई यूजर्स के कमेंट भी इस वीडियो पर आए. एक यूजर ने पूछा- आखिर ये 'गुंटुआ' कौन है?'
Photo: Instagram/@simran_bhatngar