22 SEPT 2025
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल जबसे बिग बॉस सीजन 19 का हिस्सा बनी हैं सुर्खियों में हैं. उनके स्ट्रगल और प्रॉपर्टी की बातों ने हर किसी को इरीटेट कर दिया है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
अब तान्या के अपने घर-जिंदगी को लेकर बताए सभी झूठ के बारे में उनके ही शहर ग्वालियर के लोग भी बोलने लगे हैं. राष्ट्रिय सनातन सेवा के उपाध्यक्ष अनंत शर्मा ने भी इस पर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @anantsharma_gwalior
उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा एक इंटरव्यू में कहा है कि ये शर्म की बात है कि तान्या ग्वालियर से हैं. इतना झूठ बोलना अच्छी बात नहीं, हम सब उनकी सच्चाई जानते हैं.
Photo: Instagram @anantsharma_gwalior
उपाध्यक्ष ने कहा- वो हमारी बहन है, लेकिन पहले उन्होंने अपने चैनल पर हमारे सनातन कल्चर को दिखाया, अब वो बिग बॉस में कह रही हैं कि ये उनका फैंस जनरेट करने का तरीका था.
Photo: Instagram @anantsharma_gwalior
कई बड़ी-बड़ी बातें बोल रही हैं. ग्वालियर में इतना बड़ा घर है, सारी सुविधाएं हैं. मेरे इतने गार्ड्स हैं, इतने नौकर हैं. तो देखिए ग्वालियर के लोगों को सारी उनकी असलियत पता है.
Photo: Instagram @anantsharma_gwalior
तो इतनी झूठी बात करके ग्वालियर का नाम खराब मत करिए. इतनी सारी चीजों से मुझे उनकी एक ही बात बुरी लगी कि सनातन के कल्चर को लेकर आप अपना ऐसा चेहरा दिखा रहे हो.
Photo: Instagram @anantsharma_gwalior
आप इस तरह से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं. ग्वालियर से कई चेहरे ऐसे हैं जो आज देश की ऊंचाइयों पर हैं, लेकन तान्या मित्तल जी उस नाम को खराब कर रही हैं.
Photo: Instagram @anantsharma_gwalior
वो ग्वालियर के नाम को खराब किया है, और ये गलत है जो भी चीजें आप बोल रही हैं, आप जैसी हो वैसी ही रहिए ना. आप इतना बढ़ा-चढ़ा कर क्यों बोल रहे हो.
Photo: Instagram @anantsharma_gwalior
अनंत शर्मा ने आगे कहा कि- इतनी उल्टी-सीधी बातें क्यों करना? ग्वालियर के लिए शर्म की बात है कि आप ग्वालियर से हैं.
Photo: Instagram @anantsharma_gwalior