सीधी होने का 'नाटक' करती हैं तान्या, 150 कैमरों के आगे खुद खोली अपनी पोल, बोलीं- रोना-धोना...

23 Sept 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस 19 के घर में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल अपनी अमीरी की वजह से चर्चा में हैं. बावजूद इसके वो खुद को डाउन-टू-अर्थ बताया करती थीं. 

तान्या ने बताया अपना सच

Photo: Screengrab

लेकिन अब उन्होंने खुद 150 कैमरों के आगे अपनी पोल खोल कर दी है. एक प्रोमो में तान्या भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी को अपनी बातें बताती दिखीं. 

Photo: Instagram @colorstv

तान्या ने कहा- इन लोगों को तो अभी कुछ भी नहीं पता, मैं डाउन-टू-अर्थ होने का बहुत नाटक करती हूं.

Photo: Screengrab

तान्या ने आगे बताया कि वो एक कॉफी पीने के लिए भी खूब ड्रामा करती हैं. वो कहती हैं- मैं कॉफी पीने भी ग्वालियर से आगरा जाती हूं. 

Photo: Screengrab

आगरा से कॉफी खरीदती हूं, वो मैं पीती नहीं हूं. मुझे कॉफी पूरी ठंडी चाहिए. साथ में आइस बॉक्स होता है, उसमें रखके उसे पूरी तरह से ठंडा करवाती हूं. तभी पियूंगी. 

Photo: Screengrab

अगर मुझे महीने में तीन बार कोल्ड कॉफी पीनी है, तो ये पूरा ठठरास चाहिए मुझे. यहां पर तो लोग छोटी-सी बातों को शो-ऑफ समझने लगते हैं, तो बताती नहीं. 

Photo: Screengrab

तंग आकर नीलम कहती हैं कि- ये सब ओवर है ना तुम्हारा. तो तान्या झट से कहती हैं- ये ओवर नहीं है, ये तो बेसिक है. ओवर तो तूने सुने ही नहीं हैं. 

Photo: Screengrab

नीलम अपना माथा पीट लेती हैं और कहती हैं- मत बोल. पर तान्या नहीं रुकतीं और कहती हैं- मेरा बिस्कुट लंदन से आता है, महीने में दो बार मुझे कोई लाकर देता है. 

Photo: Screengrab

वो भी लंदन से, वरना मैं रोने-धोने लग जाऊंगी, कुछ नहीं खाऊंगी, कहकर कि मेरी जिंदगी में मिठास नहीं है. क्या कर लोगे. मैं बहुत तमाशे करती हूं.

Photo: Screengrab

तान्या के कॉम्प्रोमाइज ना करने का ये कंफेशन सुन यूजर्स भी कह रहे हैं कि इसकी स्क्रीन टाइमिंग को कम करो, बहुत इरिटेट करने लगी है. 

Photo: Screengrab