7 Oct 2025
Photo: Screengrab
बिग बॉस 19 में बड़ी-बड़ी ढींगे हांकने वाली तान्या मित्तल, सोशल मीडिया पर जबरदस्त मीम बन चुकी हैं. उनकी बातें उर्वशी रौतेला को भी पीछे छोड़ चुकी हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
दुबई के बकलावा से लेकर ताज महल के पीछे कॉफी पीने तक, तान्या ने ना जाने कितनी कहानियां बिग बॉस के घरवालों को सुना दी है. ऐसे में यूजर्स ने उनकी जिंदगी को उधेड़ना शुरू कर दिया.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
शो के होस्ट सलमान खान से बात करते हुए तान्या ने बताया था कि उन्हें घर से निकलने की इजाजत नहीं थी. वो 6 बजे के बाद कभी बाहर नहीं गईं. धार्मिक इंफ्लुएंसर बनने और साड़ियां पहनने की वजह से वो बिजनेस की दुनिया में उतर पाइन हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
हालांकि तान्या की बात पर भरोसा करना यूजर्स के लिए मुश्किल हो रहा है. ऐसे में उनकी पुरानी वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इनमें तान्या मित्तल के दावों के उलट चीजें देखी जा सकती हैं.
Photo: Instagram/@r_srivastvaa
इन वीडियो में कभी छोटे कपड़े न पहनने का दावा करने वाली तान्या को न सिर्फ ड्रेस में देखा जा सकता है, बल्कि वो नाच भी रही हैं और फोटोशूट भी करवा रही हैं.
Photo: Instagram/@r_srivastvaa
इसके अलावा एक और वीडियो में तान्या मित्तल अपनी एक दोस्त के साथ बीच पर क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स पहने नाचती नजर आ रही हैं. ऐसे में तान्या को झूठा करार कर दिया गया है.
Photo: Instagram/@r_srivastvaa
दोस्तों के साथ हंसती-खेलती तान्या को देख उनका झूठ साफ हो गया है. ऐसे में उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. यूजर्स कमेंट कर रहे हैं, 'दीदी घर चली जाओ 6 बजने वाले हैं.'
Photo: Instagram/@r_srivastvaa
वहीं कुछ का कहना है कि शायद ये तान्या का प्राइवेट बीच होगा ग्वालियर में. एक यूजर ने कमेंट लिखा, 'अरे लेकिन ये यो 30 साल की होने के बाद सीधे दुबई से बिग बॉस में लैंड हुई है.'
Photo: Instagram/@r_srivastvaa
अपने पिता के हजारों बिजनेस, अपनी जिंदगी और रहीसी झाड़ने वाली तान्या मित्तल की बातें सुनकर यूजर्स के कानों से खून आने लगा है. उनका लगातार मजाक बन रहा है.
Photo: Instagram/@r_srivastvaa