वृंदावन में श्री राधा वल्लभ मंदिर पहुंची तान्या मित्तल, परिवार संग लिया आशीर्वाद

18 Dec 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

'बिग बॉस 19' फेम तान्या मित्तल काफी धार्मिक हैं. शो में उन्हें कई बार भगवान का नाम जपते हुए और 'जय श्रीराम' बोलते देखा गया है.

तान्या मित्तल की भक्ति

Photo: Instagram @tanyamittaloffcial

गुरुवार 18 दिसंबर को तान्या मित्तल वृंदावन श्री राधा वल्लभ मंदिर दर्शन करने पहुंची, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया.

Photo: Instagram @shriradhavallabhmandir

तान्या अपने पूरे परिवार संग मंदिर के दर्शन करने पहुंची. उनके साथ काफी सिक्योरिटी भी थी, जो उन्हें मंदिर के अंदर लेकर जाते हुए दिखाई दिए.

Photo: Instagram @shriradhavallabhmandir

तान्या मित्तल ने अपने भाई, बहन, भाभी और छोटे भतीजे के साथ कृष्ण भगवान और राधा रानी के अच्छे से दर्शन किए. उन्हें वीआईपी दर्शन की सुविधा मिली. उनके गले में पुजारी जी ने माला भी डाली.

Video: Instagram @tanyamittaloffcial

वीडियो में आगे तान्या को मंदिर के गर्भ गृह में भी जाने का मौका मिला. उन्होंने गर्भ गृह के कपाट को भी छुआ. तान्या ने वहां मौजूद पुजारी से भी काफी सारी बातें की. 

Photo: Instagram @shriradhavallabhmandir

तान्या की भक्ति देखकर फैंस काफी खुश हुए. उन्हें भी भगवान कृष्ण और राधा रानी के दर्शन करने का मौका मिला. वो तान्या के संस्कारों की भी तारीफ कर रहे हैं, जो उनके माता-पिता ने उन्हें दिए.

Photo: Instagram @shriradhavallabhmandir

बात करें तान्या के वर्क फ्रंट की, तो 'बिग बॉस 19' के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में बड़ा उछाल आया है. उनका नया एड आया, जो काफी पॉपुलर हुआ था. अब तान्या आगे क्या करती नजर आएंगी, ये देखने लायक होगा.

Photo: Instagram @tanyamittaloffcial