8 SEPT 2025
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
मॉडल और इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस वक्त वह 'बिग बॉस 19' के घर में कैद हैं और पूरा हिंदुस्तान उन्हें देख रहा है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या अक्सर शो में अपने घर-बिजनेस और पैसों को लेकर ऐसी बातें करती दिखती हैं जिससे वह ट्रोल हो जाती हैं.
Photo: Instagram @bhaktiprabah
इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंची हैं. क्या सवाल किया, आइए बताते हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या मित्तल ने सवाल पूछा था, 'महाराज जी आज खूब नाम है, धन है, सारे सुख हैं पर कठिनाइयों को पार करते-करते मुझे पता ही नहीं चला कि मैं खुद को खो बैठी हूं.'
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
'मैं दिखा तो रही हूं लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं?' इस पर महाराज जी ने उन्हें जवाब दिया कि खुशी जगत की किसी वस्तु-भोग में नहीं है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
महाराज ने कहा कि खुशी किसी व्यक्ति में नहीं है. परम सुख भगवान के चरणों में है. ऐसा कि ये मिल जाए और मैं खुश हो जाऊं, तो ये असंभव है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
अब तान्या मित्तल का ये वीडियो वायरल हो रहा है, यूजर्स उनके इस सवाल को लेकर उनकी सोच पर सवाल उठा रहे हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
यूजर्स का कहना है कि, 'अब दो चेहरे लेकर चलने वालों को खुशी चाहिए.' एक ने लिखा, 'जब तक दोगलापन रहेगा तब तक खुशी नहीं मिलती. तुम जो हो वही दिखाओ.'
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
वहीं कई और ने लिखा, 'तान्या अपना असली चेहरा बिग बॉस में दिखा रही हैं.' एक ने लिखा, 'जब पाखंडी लोग महाराज जी के सामने जाकर पाखंड करते हैं.'
Photo: Instagram @tanyamittalofficial