एकता कपूर के शो में नागिन बनेंगी तान्या मित्तल? प्रोड्यूसर ने रखी ये शर्त

3 NOV 2025

Photo: Instagram/@HotstarReality

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में रविवार को वीकेंड का वार धमाकेदार हुआ. इस एपिसोड में कई मेहमान आए. जिसमें टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़, शहनाज गिल और एकता कपूर शामिल हैं.

एकता ने लिए तान्या के मजे

Photo: Instagram/@HotstarReality

हालांकि बुरी खबर ये है रही कि कंटेस्टेंट प्रणित मोरे को शो से मेडिकल रीजन के कारण बाहर निकाल दिया गया. जिससे घर वालों को काफी बुरा लगा.

Photo: Instagram/@HotstarReality

वहीं वीकेंड का वार में एकता कपूर आती हैं और सभी घरवालों से मिलती हैं. इसके बाद वो तान्या मित्तल से कहती हैं कि वह उन्हें गोद ले लें.

Photo: Instagram/@HotstarReality

इसके जवाब में तान्या ने कहा, 'अगले जन्म में भगवान इस लायक बनाए कि वह उनको अडॉप्ट कर सकें.' इस पर एकता बोलीं कि अगले जन्म का क्यों इंतजार करना. इसी जन्म में कर लो. मैं एकता मित्तल बन जाऊंगी.'

Photo: Instagram/@HotstarReality

दोनों की बात पर शो के होस्ट सलमान खान ने एकता से कहा, 'वह उनको नागिन के लिए नहीं चुन रहीं है?' इस पर एकता ने कहा,  'शायद वह अगली नागिन हो सकती हैं. अगर वो मुझे अडॉप्ट करें तो.  इसके बाद वह सपेरा टास्क करवाती हैं.'

Photo: Instagram/@HotstarReality

वहीं टास्क के दौरान एकता ने तान्या से माफी मांगी कि उनके लिए सोने का मटका नहीं रखा. इस पर सलमान बोले कि इस मटके पर मित्तल मटका लिखा है, क्या अब आप मटका भी बना रही हैं?'

Photo: Instagram/@HotstarReality

वहीं एकता ने जाते-जाते कहा,'उनकी एक दोस्त ने मुझे सजेस्ट किया था कि उन्हें नागिन में तान्या को लेना चाहिए था. इस पर सलमान ने हामी भरी. इसके बाद तान्या से पूछा कि अगर वह उन पर कोई शो बनाएं तो क्या वह उसे प्रोड्यूस करेंगी?'

Photo: Instagram/@HotstarReality