11 DEC 2025
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल और अमाल मलिक का बॉन्ड नजर आया था. हालांकि अब उनके रिश्ते इतने अच्छे नहीं हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
शो में मालती ने एक टास्क के दौरान दावा किया था कि तान्या ने अमाल की फोटो को kiss किया है. शो में तान्या इस बात को झुठलाती रहीं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
अब एक इंटरव्यू में तान्या ने कहा- मैंने kiss किया होता ना और अगर मुझे प्यार होता, तो मैं दुनिया से कभी नहीं डरती.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
अमाल से प्यार करती तो बोलने में भी नहीं डरती, मैं तो ऑनस्क्रीन kiss करके आ जाती कि मैं तो प्यार करती हूं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या ने क्लियर किया कि वो अमाल के प्यार में नहीं हैं. इसलिए किसी और की फोटो को kiss करने का कोई मतलब नहीं है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
वो कहती हैं- जब मैंने अमाल से प्यार ही नहीं किया तो मैं भला उसे क्यों kiss करने लगी? शो में भी तान्या का यही स्टैंड था.
Photo: Instagram @amaal_mallik
तान्या ने शादी पर भी बात की. वो कहती हैं- मुझे फैमिली, बच्चे सब चाहिए. मैं अकेले थक गई हूं. मम्मी पापा से ज्यादा बोल नहीं पाती.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
मैंने कभी अपने पेरेंट्स को नहीं बोला कि उसने मेरे साथ बुरा किया. शो में तान्या ने कहा था कि वो राजनेता से शादी करना चाहती हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial