5 Dec 2025
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
बिग बॉस 19 के घर में 800 साड़ियां लेकर आईं बकलावा प्रेमी तान्या मित्तल, मजाक-मजाक में सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन गई हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
सीजन की शुरुआत से ही तान्या अपना लैविश लाइफस्टाइल फ्लॉन्ट कर रही हैं. ताज महल के पीछे कॉफी पीने से लेकर 150 बॉडीगार्ड रखने तक, कई बड़े दावे उन्होंने किए हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
लेकिन लग्जरी होटल जैसे घर में रहने वाली तान्या मित्तल, क्या सही में उतनी ही अमीर हैं जितना वो खुद को बताती है? उनकी नेटवर्थ आखिर है कितनी?
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
अपनी अमीरी का बखान करने वाले तान्या की इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फैन फॉलोइंग है. इसके अलावा यूट्यूब और फेसबुक पर भी हजारों लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
रिपोर्ट्स के अनुसार, तान्या की महीने की कमाई लगभग 6 लाख रुपये के करीब है. ये पैसे वो ब्रांड कोलैबोरेशन, प्रचार और अपने फैशन बिजनेस से कमाती हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
तान्या की नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उनके पास लग्जरी कार, बड़े ब्रांड की साड़ियां और दूसरे महंगे आइटम भी हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
महज 19 साल की उम्र में उन्होंने अपना ब्रांड 'हैंडमेड लव बाय तान्या' शुरू किया था. इसमें वो साड़ियां, हैंड बैग्स और अन्य एक्सेसरी बेचती हैं.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial
साल 2018 में तान्या ने मिस एशिया टूरिज्म का खिताब जीता था. उन्होंने लेबनान में हुए मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स में भारत का नेतृत्व किया था.
Photo: Instagram/@tanyamittalofficial