'मैं ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत...', बोलने पर ट्रोल हुईं तान्या, खुद को बताया मिलिनियेर

4 Sept 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial/aishwaryaraibachchan_arb

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल का जलवा बिग बॉस में छाया हुआ है. वो जो भी बोलती हैं वो शो की हेडलाइन बन जाती है.

तान्या को हुआ अजीब सपना

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

उनका एक पुराना क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद को ऐश्वर्या राय बच्चन से ज्यादा खूबसूरत बता रही हैं. उनके इन बयानों ने लोगों को हैरान कर दिया है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

जोश टॉक्स सेशन में अपनी जर्नी को बताते हुए तान्या ने अपने सपनों के बारे में बताया था. उनका कहना था उन्हें अजीब तरह के सपने आते हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या ने कहा था- मैंने सपना देखा था कि सुष्मिता सेन ने मुझे अपना मिस यूनिवर्स का क्राउन दे दिया था. मैं ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत थी. लेकिन ऐसा कैसे हो सकता है?

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या की ये बाते सुन यूजर्स का दिमाग चकरा गया है. उनका कहना है तान्या ने मेनिफेस्टेशन की सीमा को पार कर दिया है. वो कुछ भी बोलती और सोचती हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या ने इंटरव्यू में आगे कहा था- मैं मम्मी पापा के पास जाती थी और मम्मी को यकीन था कि कुछ दिक्कत है मुझमें. मैं बनिया फैमिली से आती हूं. बनिया लड़कियों के लिए रूल सेट होते हैं. ''

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

''तुम घर से 6 बजे के बाद बाहर नहीं निकल सकती हो. अपने फोन से लड़कों से बात मत करो. अपनी जिंदगी में कुकिंग के अलावा कुछ मत सीखो. ''

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या ने ये भी बताया था कि वो 12वीं पास हैं. वो इसे बताने में बिल्कुल भी शर्म नहीं करती हैं. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी नहीं की थी.  

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या का कहना था- आज मैं इंडिया में मिलिनियर हूं. मैं खुद की कंपनी चलाती हूं. जिसमें 350 से ज्यादा लोग हैं. 400 से ज्यादा मेरे पास अवॉर्ड हैं. दिन रात मैं काम करती हूं. एक भी दिन ऑफ नहीं लेती हूं.

Photo: Aaj Tak