4 SEPT 2025
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में अपनी बयानबाजी की वजह से छाई हुई हैं. शो में तान्या अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर कई खुलासे कर रही हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
बीते एपिसोड में घरवाले अपनी लवलाइफ को लेकर बातें कर रहे थे. तब तान्या ने कंफर्म किया कि उनका दो बार ब्रेकअप हुआ है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
जब बशीर ने उनसे पूछा कि क्यों उनका रिश्ता टूटा? जवाब में तान्या ने कहा- मैंने कुछ नहीं किया, मुझे बहुत धोखे मिले. मेरा सबने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
इसके बाद बसीर ने अपनी स्टोरी बताई. उन्होंने कहा कि अगर मेरे रिश्ते की 10 कहानियां रही हैं तो 8 में मेरे साथ चीटिंग हुई है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
बाकी बचे 2 रिश्तों में कहीं ना कहीं मेरी गलती थी. फिर तान्या ने बताया कि मेरे बस 2 अफेयर थे, लेकिन मैं गलत नहीं थी.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
कुनिका ने तान्या को कहा कि अब वो शादी के लायक हो गई हैं. इस पर इंफ्लूएंसर बोलीं- मैं इतनी अत्याचारी बॉस थी. मैं लोगों से अपने टॉवेल भी आयरन करवाती थी.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या शो में बता चुकी हैं कि उन्हें पसंद है लोग उन्हें बॉस बोले. घरवाले तक उन्हें बॉस बुलाते हैं. तान्या ने ये भी बताया कि उनका घर कैसा है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
उन्होंने कहा था कि वो ऐसे घर में रहती हैं जो स्वर्ग जैसा है. किसी 5-7 स्टार होटल से अच्छा उनका घर है. एक फ्लोर में बस उनके कपड़े हैं. वो लैविश लाइफ जीती हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial