एडल्ट टॉय का बिजनेस करती हैं तान्या? मालती चाहर के दावे पर भड़का मैनेजर, कहा- कर्मा...

24 NOV 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में छाई हुई हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल, मल्टीपल बिजनेस और अमीरी ने जनता के होश उड़ा रखे हैं.

मालती-तान्या की लड़ाई

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

ये बात अलग है लोग तान्या की बातों पर यकीन नहीं करते. उन्हें लगता है वो बिजनेस को लेकर झूठ बोलती हैं. एक एपिसोड में मालती ने तान्या पर सवाल उठाए थे.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

मालती ने सोशल मीडिया के हवाले से दावा किया था कि तान्या एडल्ट टॉय और कॉन्डम बेचती हैं. हालांकि तान्या ने इस दावे को गलत बताया था.

Photo: Instagram @maltichahar

अब तान्या के मैनेजर ने बॉलीवुड स्पाई को दिए इंटरव्यू में मालती पर निशाना साधा है. उन्होंने मालती के दावे को सिरे से खारिज किया है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

उन्होंने कहा- इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर किसी लड़की के बारे में इस तरह से बात करोगे, या ऐसे बोलोगे तो ये बहुत ही शर्मनाक है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

''मालती ने जो भी कहा वो बेबुनियाद बात है. ऐसा कुछ भी नहीं है. कर्मा आपके पास लौटकर आता है.''

Photo: Instagram @maltichahar

''मालती को कर्मा मिला है. उसने जिस तरह तान्या को लेकर गंदी बात की, अब आपके बारे में सेम बात कही जा रही है कि आप लेस्बियन हो.''

Photo: Instagram @maltichahar

''अब आपको समझ आ रहा होगा कि किसी के लिए ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए जो रियलिटी ना हो. किसी की बात सुनकर ऐसा बोलना गलत है.''

Photo: Instagram @tanyamittalofficial