'स्वर्ग जैसा घर, 5-7 स्टार होटल लगेगा कम', कैसा है तान्या का लैविश बंगला? यूजर्स शॉक्ड

3 SEPT 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट और इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल शो में अपनी VIP लाइफस्टाइल को फ्लॉन्ट करने से पीछे नहीं हट रही हैं. उनके स्टेटमेंट इंटरनेट पर वायरल हैं.

कैसा है तान्या का घर?

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

एक क्लिप सामने आया है जिसमें तान्या अपने लैविश घर का जिक्र करती हैं. तान्या की इन बातों को सुनकर यूजर्स हैरान हैं. उन्हें ये बातें फेक लग रही हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या ने अपने घर को 5-7 स्टार होटल से बेहतर बताया. नीलम गिरि ने उनसे घर के बारे में पूछा था. इसके बाद उन्होंने अपनी लग्जरी लाइफ को दिखाने में कसर नहीं छोड़ी.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

वो कहती हैं- मेरा घर बहुत सुंदर है. जैसे स्वर्ग होता है, अगर धरती पर स्वर्ग होता तो मेरे घर जैसा ही दिखता. वो सपनों जैसा है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

अगर बाहर होटल में जाओ, जैसे 5 या 7 स्टार, मेरे घर के सामने वो तुम्हें सस्ते लगेंगे. ऐसा लगेगा कि मैं कहां आ गई हूं.

Photo: Social Media

पूरा एक फ्लोर मेरे कपड़ों के लिए है. 2,500 स्कवेयर फीट में मेरे कपड़े हैं. हर फ्लोर पर 5 नौकर रहते हैं. 2 किचन स्टाफ रहते हैं. 7 ड्राइवर हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या की इन बातों को सुनकर इंटरनेट पर यूजर्स उनका घर देखने की फरमाइश कर रहे हैं. किसी ने कहा- इनकम टैक्स वाले कहां हैं?

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

एक ने लिखा- इतनी अमीर हो तो बिग बॉस में क्यों आई हो? दूसरे ने लिखा- फेंकने की भी एक लिमिट होती है. कई ने तान्या के होम टूर की मांग की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, तान्या की पर्सनल इनकम 6 लाख रुपये प्रति महीना है. उनकी कथित नेटवर्थ 2 करोड़ बताई जाती है. वो बिग बॉस की अमीर कंटेस्टेंट में से हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial