21 OCT 2025
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
बिग बॉस 19 में आई तान्या मित्तल की रईसी ने कईयों को शॉक में डाला है. लेकिन वो क्या बिजनेस करती हैं. इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
बीते एपिसोड में तान्या को लेकर मालती ने बड़ा खुलासा किया है. तान्या के बिजनेस को लेकर मालती का दावा सुनकर घरवालों के होश उड़ गए हैं.
Photo: Instagram @colorstv
घरवालों से बात करते हुए मालती ने कहा- मैंने सुना है तान्या के कई बिजनेस बंद हुए हैं. मैंने उसके एक ऐसे बिजनेस के बारे में सुना है, जो मैं बता नहीं सकती.
Photo: Instagram @maltichahar
घरवालों के फोर्स करने पर मालती ने दावा किया कि तान्या एडल्ट टॉय और कॉन्डम बेचती हैं. ऐसा सोशल मीडिया पर है. ये सुनकर कंटेस्टेंट्स शॉक्ड हो जाते हैं.
Photo: Instagram @maltichahar
नेहल, अमाल और गौरव ने बाद में तान्या से उनके बिजनेस के बारे में पूछा. तान्या ने सिरे से मालती के दावों को खारिज किया. बताया कि उनका हैंडमेड आइटम का बिजनेस था.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने कभी ऐसा कोई बिजनेस नहीं किया है. ना ही कभी उनका कोई बिजनेस बंद हुआ है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
वहीं कुनिका और नेहल ने तान्या को सपोर्ट करते हुए कहा कि जो भी तान्या करती है ये उनकी पर्सनल चॉइस है. अगर वो ऐसा कोई बिजनेस करती भी हैं, तो किसी को जज करने का हक नहीं है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
मालती ने शो में ये भी कहा कि तान्या टीवी पर संस्कारी लड़की होने का दिखावा करती हैं. सती सावित्री बनती है जबकि इंटरनेट पर उनके स्कर्ट, ब्लाउज-पेटीकोट में वीडियो वायरल हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial