21 NOV 2025
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने जबसे एंट्री ली है, उनके दावों को लेकर पब्लिक के बीच जबरदस्त हलचल मची हुई है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
उनकी फैक्ट्री, बिजनेस और दुबई जाकर बकलावा खाने की बात इंटरनेट पर ट्रेंड होती है. कई रील्स में तान्या को एक्सपोज भी किया गया है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
फैमिली वीक में तान्या के भाई ने एंट्री ली है. उनके साथ तान्या की एक बातचीत खूब वायरल हो रही है. जिसमें उनका झूठ पकड़ा गया है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या ने कई दफा दावा किया है कि उनके पापा को नींद में जोर से खर्राटे लेने की आदत है. वो भी सोते वक्त मशीन लगाते हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
अमाल को भी इसी सिचुएशन से गुजरता देख वो उनका ख्याल रखती हैं. उनके लिए शो की शुरुआती दिनों में इलायची पानी बनाया करती थीं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
इस दावे में मजेदार बात ये है कि तान्या ने अपने भाई के सामने पापा नहीं बड़ी मामी को मशीन लगने की बात कही.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
वो भाई से कहती हैं- अमाल की मशीन देख मुझे बड़ी मामी याद आई. जिस दिन मैंने वो मशीन देखी मेरे प्राण निकल आए.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
इसलिए मैं उसके साथ खड़ी रही. मैं ये बात किसी को कह नहीं पाई. तान्या की ये बात सुन उनका भाई कंफ्यूज दिखा.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
फैंस ये वीडियो देख मजे ले रहे हैं. यूजर ने लिखा- तान्या ने अमाल की दोस्ती पाने के लिए झूठ बोला. दूसरे ने पूछा- ये कब सच बोलेंगी?
Photo: Instagram @tanyamittalofficial