नेता को डेट कर रहीं तान्या? बॉयफ्रेंड को लेकर दिया हिंट, बोलीं- उसके जैसा कोई विधायक नहीं

11 SEPT 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में छाई हुई हैं. वो रियलिटी शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे कर चुके हैं.

तान्या का खुलासा

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या का कहना है उनका प्यार में दो बार दिल टूटा है. हालांकि वो रिश्ते में किसके साथ थीं, इसे लेकर उन्होंने खुलासा नहीं किया है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या ने एक एपिसोड में कहा था कि उन्हें प्यार में धोखा मिला है. अब बीते एपिसोड में तान्या ने इशारों में अपनी लव लाइफ पर बड़ा खुलासा किया है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या और शहबाज बदेशा के बीच शेरों शायरी चल रही थी. इस दौरान शहबाज उनकी डेटिंग हिस्ट्री जानने की कोशिश करते हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

वो शायरी मारते हुए कहती हैं- पूरी दुनिया ने कहा वो मेरे लायक नहीं है. सच बताऊं तो उसके जैसा पूरे देश में कोई विधायक नहीं है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

इतना कहकर तान्या शरमाने लगती हैं. शहबाज उनकी बात को तुरंत क्रैक करते हुए कहते हैं वो किसी विधायक संग रिश्ते में रही हैं.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया. बस इतना कहा कि वो शायरी कर रही थीं. तान्या शो के प्रीमियर में कह चुकी हैं कि वो किसी राजनेता से ही शादी करेंगी.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या की लव लाइफ सुर्खियों में है. वो इशारों में अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बिग बॉस में आने की आशंका जता चुकी हैं. देखना होगा उनकी इंट्यूशन कितनी सही होती है.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial