'मां ने कुछ सिखाया नहीं', कुनिका के ताने सुन फूट-फूटकर रोईं तान्या, भड़के गौरव- दुश्मन हो...

8 SEPT 2025

Photo: Instagram @jiohotstarreality

बिग बॉस 19 में घर का माहौल आक्रामक हो चुका है. शो तीसरे हफ्ते में एंटर कर चुका है. वाइल्ड कार्ड बनकर शहबाज बदेशा आ चुके हैं.

क्यों रो पड़ीं तान्या?

Photo: Screengrab

अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक मजेदार टास्क हुआ है.

Photo: Screengrab

इस टास्क की वजह से घर का माहौल काफी उलट पुलट हो चुका है. कंटेस्टेंट्स को खुद को सुरक्षित करने के लिए 19 मिनटों की गिनती करनी है.

Photo: Screengrab

इस दौरान गिनती कर रहे कंटेस्टेंट की टाइमिंग को खराब करने के लिए बाकी घरवालों को उसे डिस्ट्रैक्ट करना होगा. टास्क के दौरान सबने एक-दूसरे पर निशाना साधा.

Photo: Screengrab

बसीर ने नगमा को कहा कि वो आवेज की असिस्टेंट लग रही हैं. अशनूर कौर ने फरहाना को कहा कि उनका दिल है नहीं. अगर होगा तो वो भी काला होगा.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

टास्क के दौरान तान्या रो पड़ीं. कुनिका सदानंद ने ताना मारते हुए कहा कि आपकी मां ने आपको बेसिक चीजें नहीं सिखाई हैं.

Photo: Screengrab

ये सुनकर तान्या रो पड़ीं. उन्होंने रोते हुए कहा- टास्क में मां को नहीं ला सकते. इस दौरान घरवाले तान्या को संभालते हुए दिखे.

Photo: Screengrab

कुनिका के इस बिहेवियर को गौरव खन्ना ने कॉलआउट किया. एक्टर ने कहा- दुश्मन हो, लेकिन इतना तो मत गिरो.

Photo: Screengrab

शो का प्रोमो काफी दमदार है. कुनिका और तान्या का बॉन्ड बिगड़ता देख फैंस को झटका लगा है. देखना होगा क्या उनमें फिर से दोस्ती होती है.

Photo: Instagram @jiohotstarreality