नागिन-पलटू... घरवालों ने दिए नाम, सुनकर रोने लगीं तान्या मित्तल, सलमान ने भरा जोश

31 Aug 2025

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को शुरू हुए एक वीक हुआ है और सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर तान्या मित्तल की बातें घर में मौजूद सभी सदस्य करते नजर आ रहे हैं.

तान्या हुईं इमोशनल

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या भले ही कितनी भी फेक बातें क्यों न कर रही हों, लेकिन घरवालों के बीच इनकी चर्चाएं काफी ज्यादा हैं. पहले वीकेंड के वार पर सलमान ने भी ये बात कुबूल की. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

बताया कि तान्या को लोग 'नागिन' और 'पलटू' कहकर बुलाते हैं. अगर 4 बातें घरवालों के बीच हो रही है तो तान्या से जुड़ी हो रही हैं. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

हालांकि, सलमान ने तान्या के अंदर जोश भी भरा कि ये अच्छी बात है. आप हर बात को काफी स्पोर्टिंगली लेती हैं. आगे तक जाने का प्लान अच्छा है. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

सलमान ने तान्या को भी अपनी रखने का मौका दिया. इस दौरान वो थोड़ी इमोशनल नजर आईं. तान्या को पसंद नहीं कि लोग उन्हें 'नागिन' बोलें.

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

इन शब्दों को वो खुद के लिए पसंद नहीं करतीं. क्योंकि तान्या के मुताबिक, वो हर किसी को बहुत ग्रेसफुली जवाब देने का सोचती हैं. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial

जब तान्या ये सब बोलते हुए रोती हैं तो कुनिका उन्हें संभालती हैं. कहती हैं कि उन्हें ग्रेस खोने की जरूरत नहीं, लेकिन कड़े जावब देना और खुद के लिए स्टैंड लेना बहुत जरूरी है. 

Photo: Instagram @tanyamittalofficial