2 Sept 2025
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल जबसे बिग बॉस में आई हैं, वो शो में छाई हुई हैं. भले ही उन्हें डबल स्टैंडर्ड दिखाने के लिए ट्रोल ही क्यों ना किया जा रहा हो.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा तान्या की ही हो रही है. लोग उन्हें बिग बॉस की सबसे फेक पर्सनैलिटी बता रहे हैं. उन्हें फेक कंटेंस्टेंट का टैग मिला है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या ने दावा किया था कि वो घर में कोई काम नहीं करती हैं. उन्होंने अपनी मां को किचन में काम करते, बर्तन धोते नहीं देखा है.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या ने बताया था आज उनके पेरेंट्स जब देखते होंगे कि उनकी बेटी बिग बॉस हाउस में खाना बना रही है, तो वो बेहद दुखी होंगे.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
लेकिन उनके ये सभी दावे झूठ हैं. जोश टॉक्स को दिए इंटरव्यू में तान्या की पोल खुल गई है. यहां वो अपनी अलग ही पर्सनैलिटी दिखाती दिखीं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
तान्या ने कहा था- उनकी फैमिली में एक रूल लड़कियों के लिए फिक्स है, जिंदगी में खाना बनाने के अलावा कुछ और तो सीखना ही मत.
Photo: Social Media
तान्या ने उसमें कहा कि- मम्मी पापा कहते थे रोटी बनाना सीख लो. मुझे लगता था कोई नहीं फेल भी हो गई, तो शादी हो ही जाएगी.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial
इंटरनेट पर तान्या के झूठे दावों की पोल खोलते हुए ऐसे कई वीडियो वायरल हैं. देखना होगा शो से निकलने के बाद वो इस पर कैसे रिएक्ट करती हैं.
Photo: Instagram @tanyamittalofficial