तान्या ने पवन सिंह से मांगा काम, बनेंगी भोजपुरी हीरोइन? पावर स्टार बोले- खत्म...

8 Dec 2025

PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले यादगार रहा. भोजपुरी पावर स्टार ने मंच पर सलमान खान संग ठुमके लगाए. कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती की.

पवन सिंह देंगे तान्या को काम 

PHOTO: Screengrab 

ग्रैंड फिनाले पर उन्हें तान्या के साथ भी मस्ती-मजाक करते देखा गया. मौके पर चौका मारते हुए तान्या ने पवन सिंह से अपने दिल की बात कह दी.

PHOTO: Instagram @tanyamittalofficial

तान्या ने पवन सिंह से कहा कि मुझे आपके साथ काम करना है. भोजपुरी फिल्म में आपकी हीरोइन बनना है.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह, तान्या को जवाब देते हुए कहते हैं कि आप इतनी कहानी सुनाती हैं कि फिल्म कभी खत्म ही नहीं होगी. तान्या ने कहा कि सर आप एंटरटेन रहोगे. 

Video: Instagram @colorstv

पावर स्टार कहते हैं कि फिल्म भी पूरी करना है ना कि खाली कहानी ही सुनाना है. तान्या जी आप तो बहुत फेमस हो गई हैं. आपको सीरियल में रोल भी मिल गया है.

PHOTO: Screengrab 

इस बात पर सलमान खान कहते हैं कि 10 तारीख को इनकी शूटिंग का पहला और आखिरी दिन है. और लोग भी तान्या को कास्ट करना चाहते हैं. तान्या कहती हैं कि सर मेरी डिमांड ज्यादा है.

PHOTO: Screengrab 

तान्या, पवन सिंह से कहती हैं कि आप इन लोगों की बातों में मत आओ. आप मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री में ले लीजिए. देखते हैं कि पवन सिंह, तान्या की ये मुराद पूरी करते हैं या नहीं. 

Video: Instagram @colorstv