22 NOV 2025
PHOTO: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
बॉलीवुड तनुश्री दत्ता अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई दावे किए हैं.
PHOTO: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
इस दफा एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप, शादी और मदरहुड को लेकर बात की. तनुश्री से पूछा गया कि आप शादी करना चाहती हैं? पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हां. शादी करनी है.
PHOTO: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
तनुश्री बताती हैं कि शादी करना चाहती हूं. मेरे भाग्य में शादी है. मैं मां कामख्या गई थी, तो वहां एक 90 साल की संत थीं. वो मां तारा की साधक रहीं हैं 40 साल तक.
PHOTO: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
मैंने उनसे (संत) ऐसे ही पूछ लिया कि कुछ दो. मुझे लगता है कि संतों से मांगना मेरा हक है. उन्होंने कहा कि बेटा होगा तुम्हारे. मैंने उनसे कहा कि शादी नहीं हुई है.
PHOTO: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
मैंने संत से कहा कि पहले शादी का आशीर्वाद दो, क्योंकि बिना शादी कुछ हो गया, तो मुश्किल होगी. मैंने इसलिए अपने आपको रिलेशनशिप से दूर रखा है. मैं उसी इंसान के साथ रिश्ते में आऊंगी, जिससे शादी करूंगी.
PHOTO: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
क्योंकि मैं किसी रिश्ते को मुश्किल नहीं बनाना चाहती. संत बोलीं कि अच्छा शादी नहीं हुई. हो जाएगी दिसंबर में. उन्होंने ये नहीं बताया कि कौन से दिसंबर में होगी.
PHOTO: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
तनुश्री कहती हैं कि संत ने मुझसे कहा कि अपने बेटे को लेकर आना मुझे उससे मिलना है. इसके बाद मैं साईं बाबा मंदिर में एक टैरो कार्ड रीडर से मिली थी, उन्होंने भी मुझसे यही कहा कि मेरे बेटा होगा.
PHOTO: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
वो क्रिस्चन संत थीं उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम प्रेग्नेंट हो. तुम्हारी ऊर्जा के आसपास एक आत्मा दिख रही है, जो कि बेटे के रूप में दिख रही है.
PHOTO: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
तनुश्री कहती कि संत ने मुझसे कहा था कि जिससे शादी करना, उसी के साथ रिश्ते में आना. क्योंकि तुम प्रेग्नेंट हो जाओगी. मुझे बिना शादी प्रेग्नेंट होकर मुश्किल में नहीं पड़ना है.
PHOTO: Instagram @iamtanushreeduttaofficial