'बेड शेयर नहीं करूंगी', तनुश्री को नहीं करना बिग बॉस, ठुकराया करोड़ों का ऑफर

16 Sep 2025

Photo: Instagram/@iamtanushreeduttaofficial

टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने इस शो को लेकर बड़ा बयान दिया है.

तनुश्री दत्ता का बड़ा बयान

Photo: Instagram/@HotstarReality

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस तनुश्री ने दावा किया है कि उन्हें करीब 11 साल से बिग बॉस में आने के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने हर बार इसे ठुकरा दिया.

Photo: Instagram/@iamtanushreeduttaofficial

दरअसल बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के बारे में बात करते हुए, तनुश्री ने कहा कि वह इतनी 'सस्ती' नहीं हैं कि इसमें हिस्सा लें. चाहे उन्हें कितने भी करोड़ रुपये ऑफर किए जाएं.

Photo: Instagram/@iamtanushreeduttaofficial

एक्ट्रेस तनुश्री ने बिग बॉस को लेकर कहा, 'मैं ऐसी जगह नहीं रह सकती. मैं तो अपने परिवार के साथ भी नहीं रहती. मुझे बिग बॉस में कभी दिलचस्पी नहीं थी और न ही कभी होगी.'

Photo: Instagram/@iamtanushreeduttaofficial

एक्ट्रेस ने दावा किया कि उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए ₹1.65 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. वो बोलीं- मेरे ही जैसी एक और बॉलीवुड हस्ती हैं जिन्हें इतनी ही रकम दी गई है.

Photo: Instagram/@iamtanushreeduttaofficial

तनुश्री ने दावा करते हुए कहा, 'मुझे बिग बॉस की स्टाइलिस्ट का भी फोन आया है, जिन्होंने मुझसे रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि वह मेरे खान-पान का ध्यान रखेंगी. मैंने कहा कि अगर वे मुझे चांद का एक टुकड़ा भी दे दें, तो भी मैं नहीं जाऊंगी.'

Photo: Instagram/@iamtanushreeduttaofficial

एक्ट्रेस ने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'मैं इतनी 'सस्ती' नहीं कि किसी रियलिटी शो के लिए किसी पुरुष के साथ एक ही बिस्तर पर सोऊं. वहां औरत और आदमी एक ही हॉल में सोते हैं, वे वहीं सोते हैं, वहीं लड़ते हैं... मैं ऐसा नहीं कर सकती.'

Photo: Instagram/@iamtanushreeduttaofficial

'क्या मैं उस तरह की महिला लगती हूं जो किसी रियलिटी शो के लिए किसी पुरुष के साथ एक ही बिस्तर पर सोऊंगी?' मेरी प्राइवेसी मेरे लिए अनमोल है.'

Photo: Instagram/@iamtanushreeduttaofficial

बता दें कि  तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.  इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों काम किया.

Photo: Instagram/@iamtanushreeduttaofficial