28 Nov 2025
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
सालों से तनुश्री दत्ता फिल्मों से दूर हैं. महादेव की भक्ति में खोई हुईं नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर इनकी पोस्ट्स से तो यही पता लगता है.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में तनुश्री ने बताया कि उनकी बहन और एक्ट्रेस इशिता दत्ता के साथ कुछ खास संबंध नहीं हैं.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
तनुश्री बोलीं- मेरी इशिता के साथ बहुत ज्यादा बातचीत नहीं है अभी. क्योंकि उनकी शादी हो गई है और 2 बच्चे हैं. पर हां, मेरे परिवार के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
मिलना-जुलना होता है. त्योहार के समय पर या फिर परिवार की गैदरिंग्स पर. मैंने हर जगह मेनटेन करके रखा हुआ है.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
मेरा कहीं पर भी कुछ बहुत ज्यादा अलगाव नहीं है और न ही बहुत ज्यादा क्लोजनेस है. मैं नहीं कह सकती कि मैं किसी के साथ क्लोज हूं.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
पर हां, मेरा परिवार हमेशा से सपोर्टिव रहा है. बस ये सारी कॉन्ट्रोवर्सी होती हैं तो उन लोगों को समझ नहीं आता कि कैसे रिएक्ट करें.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
उनके लिए ये बहुत निगेटिव रहता है. ईश्वर ने जो मुझे इनर स्ट्रेन्थ दी है, ये सारी निगेटिविटी से डील करने की, शायद उनको नहीं दी है.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
मैं उनकी पॉजिटिव क्वालिटीज की सराहना करती हूं. मैं उम्मीद नहीं करती कि वो हर चीज में जंप करें. मैं नहीं चाहती कि वो सामने आएं और मेरे लिए बात भी करें.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial
उनकी भी अपनी परिस्थितियां हैं, लाइफ है. शादी के बाद, बच्चों के बाद, उनका भी एक फोकस है चीजों में. मैं अपनी चीजों को संभाल रही हूं, वो अपनी चीजों को संभाल रहे हैं.
Photo: Instagram @iamtanushreeduttaofficial