2 OCT 2025
Photo: Instagram @tanishaamukerji/sumonachakravarti
मुंबई के दुर्गा पंडाल में सेलेब्स का ताता लगा रहा. सुमोना चक्रवर्ती ने शानदार धुनुची डांस किया था.
Photo: Instagram @sumonachakravarti
एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें तनीषा मुखर्जी उन्हें इग्नोर करती दिखीं. ये देखकर सुमोना अपसेट नजर आईं.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
वीडियो में तनीषा दुर्गा पंडाल में सबको गंगाजल दे रही हैं. लेकिन सुमोना के दो बार गंगाजल के लिए हाथ आगे करने के बाद भी तनीषा ने अनदेखा किया.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
तनीषा सुमोना के बगल में खड़ी लेडी के हाथ में गंगाजल डालती हैं लेकिन सुमोना को इग्नोर करती नजर आईं. फिर वो आगे जाकर लोगों को गंगाजल देने लगीं.
Photo: Instagram @sumonachakravarti
ये देखकर सुमोना दूर खड़ी होकर बस देखती रहीं. सुमोना के एक्सप्रेशन देख यूजर्स का कहना है उन्हें गुस्सा आ गया है.
Photo: Social Media
सुमोना दूसरी लेडी से कहती दिखी कि उन्हें भी गंगाजल चाहिए. दूर खड़ी होकर सुमोना बस इंतजार करती रह गईं.
Photo: Screengrab
कमेंट बॉक्स में यूजर्स तनीषा को ट्रोल कर रहे हैं. सुमोना को उनसे ज्यादा फेमस बता रहे हैं. कुछ का कहना है उनके बीच कैटफाइट है, जो साफ नजर आई है.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
अभी तनीषा-सुमोना का इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है. अब सच में उनके बीच कोई अनबन है या बस एक कंफ्यूजन हुई, वो ही बेहतर बता सकेंगी.
Photo: Instagram @sumonachakravarti