शादी से पहले तलाक का अग्रीमेंट चाहते थे BF उदय चोपड़ा? तनीषा ने तोड़ा रिश्ता, बोलीं- डिमांड...

11 SEPT 2025

Photo: Instagram @tanishaamukerji

एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी एक्टर-प्रोड्यूसर उदय चोपड़ा को डेट कर चुकी हैं. खबरें थीं कि दोनों शादी करने वाले थे लेकिन फिर ये रिश्ता टूट गया. 

तनीषा ने दी सफाई

Photo: Instagram @YRF

इस रिश्ते के टूटने की वजह उदय की प्री-नुप्टियल अग्रीमेंट यानी शादी से पहले तलाक के बाद की लेन-देन के समझौते की डिमांड को बताया गया था. 

Photo: Instagram @tanishaamukerji

इस पर अब तनीषा ने बात की है, और इसे कोरी बकवास बताया है. तनीषा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि- मैं विश्वास नहीं कर सकती कि आप मुझसे ये सवाल पूछ रहे हैं.

Photo: Instagram @tanishaamukerji

तनीषा बोलीं- बकवास! बकवास! मैं उदय और उनके परिवार का बहुत सम्मान करती हूं इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी. 

Photo: Instagram @tanishaamukerji

जो लोग उनका सम्मान करते हैं, उन्हें पता होगा कि ये सब बकवास है. लेकिन कुल मिलाकर हमारा रिश्ता अच्छा था और रिश्ते टूट भी जाते हैं.

Photo: Instagram @tanishaamukerji

तनीषा ने बताया कि वो ब्रेकअप के बाद उदय से कॉन्टैक्ट में नहीं हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मुझे अपने एक्स-लवर्स के संपर्क में रहना बहुत मुश्किल लगता है. एक बार कोई एक्स बन गया तो वो एक्स ही रहता है.

Photo: Instagram @tanishaamukerji

जिन रिश्तों को मीडिया हाइलाइट करता है, दर्शक भी उनमें दिलचस्पी लेने लगते हैं. अगर मीडिया आपको एक सुंदर जोड़ी के तौर पर दिखाए तो दर्शक भी ऐसा ही मानने लगते हैं. 

Photo: Instagram @tanishaamukerji

लेकिन मीडिया को पता नहीं होता कि वो सुंदर जोड़ी अंदर से क्या महसूस कर रही है या उसके पीछे क्या चल रहा है.

Photo: Instagram @tanishaamukerji

तनीषा का उदय के अलावा अरमान कोहली संग भी नाम जुड़ा था, दोनों की मुलाकात बिग बॉस रिएलिटी शो के दौरान हुई थी. 

Photo: Instagram @tanishaamukerji