47 की उम्र में कुंवारी तनीषा-खलता है अकेलापन? फ्रीज कराए एग्स, बोलीं- बच्चा...

9 Sep 2025

PHOTO: Instagram @tanishaamukerji

तनीषा मुखर्जी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने उम्र का एक पड़ाव पार करने के बाद भी घर नहीं बसाया.

शादी-बच्चे पर क्या बोलीं तनीषा?

PHOTO: Instagram @tanishaamukerji

तनीषा ने भले ही अबतक शादी नहीं की, लेकिन उन्होंने अपने मदरहुड को प्लान जरूर कर लिया है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारी बातें शेयर कीं.

PHOTO: Instagram @tanishaamukerji

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं 38 साल की थी, जब मैंने एग्स फ्रीज कराए थे. ये फैसला मैंने इमोशनल नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल होकर लिया था.

PHOTO: Instagram @tanishaamukerji

'अगर मुझे भविष्य में बेहतर पार्टनर मिलता है, तो कम से कम मैं बच्चा कर सकती हूं. लेकिन मुझे लगता है कि बच्चा पैदा करना ही काफी नहीं है.'

PHOTO: Instagram @tanishaamukerji

'मेरे लिए वो चीज महत्व रखती है, जब दो लोग साथ मिलकर एक नई जिंदगी को संवारते हैं. मैं सिंगल पेरेंट का बहुत सम्मान करती हूं. लेकिन ये आसान नहीं है.'

PHOTO: Instagram @tanishaamukerji

'मुझे लगता है कि बच्चे की परवरिश के लिए दो परिवारों का होना जरूरी है. मैं सिंगल पेरेंट बनकर जिंदगी नहीं गुजार सकती.'

PHOTO: Instagram @tanishaamukerji

तनीषा से पूछा गया कि क्या उन्हें खालीपन महसूस होता है, तो उन्होंने कहा कि नहीं. मेरा जिंदगी को लेकर हमेशा दूसरा नजारिया रहा है. मुझे कभी खालीपन या अधूरा महसूस नहीं होता है. 

PHOTO: Instagram @tanishaamukerji

'धार्मिक चीजों की वजह से मैं जमीन से जुड़ी रहती हूं. मैं हिंदू हूं तो लगता है कि इस जन्म में आप इतना अच्छे काम करो कि अगले जन्म में आपको किसी चीज की कमी ना रहे.'

PHOTO: Instagram @tanishaamukerji