'बहुत करीब थे...', चोपड़ा खानदान के बेटे ने तोड़ा दिल, अरमान संग भी अधूरी रही तनीषा की लव स्टोरी

8 Sep 2025

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी इंडस्ट्री में भले ही अपनी बहन जितनी सक्सेफुल नहीं हो पाई, मगर वो कई टीवी रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं.

ब्रेकअप पर बोलीं तनीषा मुखर्जी

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

वहीं प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ ने भी सुर्खियां बटोरी हैं. कुछ साल पहले उदय चोपड़ा के साथ उनका रिलेशनशिप  काफी सुर्खियों में रहा. हालांकि कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए.

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

पिंकविला के साथ हाल ही में हुई बातचीत में तनिषा मुखर्जी ने बताया कि उदय के साथ उनका ब्रेकअप कितना 'दिल तोड़ने वाला' था. इसके साथ ही उन्होंने अरमान कोहली से अपने ब्रेकअप के बारे में भी बात की.

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

अरमान कोहली के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद उनके दिल टूटने के बारे में पूछे जाने पर तनिषा ने कहा, 'दिल टूटने जैसा कुछ नहीं था, बल्कि मीडिया करवेज की वजह से उसे बड़ा बना दिया गया.'

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

तनिषा ने दावा करते हुए कहा, 'जब मेरा उदय चोपड़ा के साथ ब्रेकअप हुआ, तो मेरा दिल ज्यादा टूट गया था. क्योंकि हम दोस्त थे. हम बहुत करीब थे और हम एक-दूसरे को बहुत लंबे समय से जानते हैं.'

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं उस तरह की इंसान हूं जो हमेशा चीजों के अच्छे पहलू को देखती हूं. मैं खुद को रोक नहीं पाती. मेरा मानना ​​है कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है.'

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

इसी के साथ एक्ट्रेस ने इससे निपटने के बारे में बताया कि जब उनका दिल टूटता है तो वह इससे उबरने के लिए चॉकलेट खाती हैं. इसके अलावा अगर वो किसी काम में फंसती हैं तो मां की हेल्प ही लेती है.

Photo: Instagram/@tanishaamukerji