दुर्गा पूजा से पहले तनीषा ने चाचा देब मुखर्जी को किया याद, बोलीं- हर साल...

22 Sep 2025

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

हर साल दुर्गा पूजा के दौरान सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले काजोल के चाचा देब मुखर्जी का होली पर निधन हो गया था.

तनीषा को आई चाचा की याद

Photo: Instagram/@itsKajolD

काजोल और उनका परिवार काफी धूमधाम से नवरात्रि सेलिब्रेट करता है, लेकिन इस बार देब मुखर्जी के ना होने से माहौल गमगीन है.

Photo: Instagram/@itsKajolD

हाल ही में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मुखर्जी दुर्गा पूजा पंडाल के बारे में बात की और अपने चाचा को याद करती दिखीं.

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

बता दें कि देब मुखर्जी ही हर साल दुर्गा पंडाल के आयोजन की जिम्मेदारी संभालते थे. इस पर बात करते हुए तनीषा ने कहा, 'यह हमारे परिवार के लिए दुख का समय है क्योंकि इस साल हमारे परिवार में तीन लोगों की मौत हो गई.'

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

'हमारे देबू काका जो हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन करते थे, वो अब नहीं रहे. इसलिए इस बार पूजा में शामिल होना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल होगा.'

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हालांकि हम उनके सपने को आगे बढ़ा रहे हैं. चाचा हमेशा चाहते थे कि हर साल दूर्गा पूजा भव्य हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जाए इसलिए इस साल हम इंतजाम कर रहे हैं.'

Photo: Instagram/@tanishaamukerji

बता दें कि फिल्म डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता और काजोल-तनीषा के चाचा देब मुखर्जी का इस साल 14 मार्च 2025 को निधन हो  गया था.

Photo: Instagram/@ayan_mukerji