जब खाई में ग‍िरी तनीषा की कार, मरते मरते बचीं, चली गई थी याददाश्त...

12 SEPT 2025

Photo: Instagram @Tanishaamukerji

काजोल की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने डीनो मोरिया के साथ Sssshhh... फिल्म में काम किया है. लेकिन उनका अनुभव बेहद डरावना था.

तनीषा ने दी सफाई

Photo: Instagram @Tanishaamukerji

तनीषा ने बताया फिल्म के दौरान एक भयानक हादसा हुआ था जिससे उनकी याददाश्त तक चली गई थी. वो और डीनो मरते-मरते बचे थे. 

Photo: Instagram @Tanishaamukerji

विक्की लालवानी से तनीषा बोलीं- डायरेक्टर कार चला रहे थे. हम सब बहुत मजे कर रहे थे. डीनो मोरिया, मैं और गौरव कपूर कार में थे. अचानक कार फिसल गई और खाई में गिर गई. 

Photo: Instagram @Tanishaamukerji

गौरव के हाथ में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया था, और डीनो के हाथ में भी फ्रैक्चर था. मुझे कन्कशन हुआ था, मतलब सिर में गहरी चोट लगी थी. डॉक्टर ने बताया कि मेरे दिमाग के एक हिस्से में सूजन हो गई थी. 

Photo: Instagram @Tanishaamukerji

इसे सही होने में एक साल से ज्यादा समय लगा. इस हादसे के बाद मेरी याददाश्त चली गई थी. हम फिल्मों में देखते हैं कि कोई चोट लगने के बाद उठकर पूछता है 'तुम कौन हो?'

Photo: Instagram @Tanishaamukerji

मैं भी वैसी ही थी. मेरी मां मनाली में मेरे साथ थीं, जहां शूटिंग हो रही थी, और इलाज के लिए हमें दिल्ली आना पड़ा.

Photo: Instagram @Tanishaamukerji

तनीषा की फिल्म Sssshhh... एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जो 2003 में आई थी. फिल्म के गाने पसंद किए गए थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने दम तोड़ दिया था.

Photo: Instagram @Tanishaamukerji