9 SEP 2025
Photo: Instagram @tanishaamukerji
एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी भले ही इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान नहीं बना पाईं, मगर वो अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
अब तनीषा मुखर्जी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है. उन्होंने बहन काजोल और जीजा अजय देवगन की जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
पिंकविला संग बातचीत में तनीषा से पूछा गया कि वो अपनी भांजी निसा और भांजे युग संग कैसा बॉन्ड शेयर करती हैं? इसपर तनीषा ने कहा कि वो दोनों टीनएजर्स हैं और आजकल के टीनएजर्स परिवार के बजाए सिर्फ अपने दोस्तों से बात करना पसंद करते हैं.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
निसा और युग के बारे में तनीषा बोलीं- हम कूल नहीं है. जब से वो दोनों टीनएजर्स बने हैं, तभी से मैंने कूल आंटी बनना छोड़ दिया है.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
'35 की उम्र के बाद शायद हम कूल बन जाएंगे. वापस वो हमें मासी बुलाएंगे. शायद वो हमारे पास आएंगे, गले लगाएंगे, ये सब 35 के बाद होगा. '
Photo: Instagram @tanishaamukerji
'अभी 15-20 सालों के लिए भूल जाओ. मैं भी भूल गई. मेरे सारे भांजा-भांजी टीनएजर्स बन गए हैं. ये बहुत डरावना है.'
Photo: Instagram @tanishaamukerji
भांजे युग के बारे में बात करते हुए तनीषा बोलीं- युग की परवरिश बहुत अच्छे से हुई है. मैं इसका पूरा क्रेडिट अपनी बहन को दूंगी. मैं तो बायस्ड हूं तो मैं तो अजय को कोई क्रेडिट नहीं दूंगी.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
'सारा क्रेडिट मेरी बहन को जाता है. वो एक शानदार मां हैं. वो दुनिया की सबसे बेस्ट मां हैं. मुझे पता है, क्योंकि मैंने ये महसूस किया है.'
Photo: Instagram @tanishaamukerji
तनीषा मुखर्जी की बात करें तो वो कई हिट रियलिटी शोज कर चुकी हैं. इनमें बिग बॉस 7, खतरों के खिलाड़ी, झलक दिखला जा शामिल है.
Photo: Instagram @tanishaamukerji