न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...

21 Dec 2025

Photo: Instagram @tanishaamukerji

एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी, 47 साल की हैं, लेकिन उन्होंने अबतक शादी नहीं की है. हालांकि, उनका मानना है कि शादी दो परिवारों के बीच होती है, पर क्योंकि उन्होंने नहीं की तो वो सुकून में हैं. 

तनीषा ने क्यों नहीं की शादी?

Photo: Instagram @tanishaamukerji

तनीषा ने जूम टीवी संग बातचीत में अपने सिंगल होने पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- मैं समय से आगे हूं. मुझे लगता है कि शादी बहुत अच्छी चीज है.

Photo: Instagram @tanishaamukerji

ये एक खूबसूरत बॉन्ड होता है. दो परिवार इसमें साथ आते हैं, दो आत्माएं साथ आती हैं. ये सिर्फ दो लोगों के मिलने की बात नहीं होती, दो परिवारों के मिलने की बात होती है. 

Photo: Instagram @tanishaamukerji

मैं शादी में भरोसा करती हूं. पर मैं सिर्फ इसलिए शादी नहीं करना चाहती क्योंकि मैं आत्मनिर्भर हूं. करना है तो कर लो, फिर दो साल में तलाक कर लो. इन सब में मैं यकीन नहीं रखती.

Photo: Instagram @tanishaamukerji

बच्चे पैदा करने हैं तो कर लो. फिर उनको छोड़कर चले जाओ. ये सब मुझे समझ में नहीं आता है. मुझे ये बात समझ आती है कि दो लोग साथ आते हैं, जिंदगी बनाने के लिए. 

Photo: Instagram @tanishaamukerji

वो दोनों जिंदगी निभाने के लिए साथ आते हैं. एक रिश्ते को निभाना पड़ता है. आप किसी से भी दो मिनट में रिश्ता बना सकते हो, लेकिन निभाना बहुत जरूरी होता है. 

Photo: Instagram @tanishaamukerji

वो भी दोनों तरफ से. हां, कभी-कभी हम एक-दूसरे से राजी नहीं होते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप साथ छोड़ दो. ये गलत है. 

Photo: Instagram @tanishaamukerji

मैं खुश हूं कि मैंने शादी नहीं की है. किसी फेल्ड शादी में रहने की जगह अगर मैं शादी न करूं तो वो मेरे लिए ज्यादा बेहतर है. पर हां, मैं 40s में शादी कर लूंगी, ये उम्मीद लगाकर चल रही हूं. बाकी आगे का पता नहीं. 

Photo: Instagram @tanishaamukerji