9 SEPT 2025
Photo: Instagram @tanishaamukerji
दिग्गज एक्ट्रेस तनूजा अपने पति शोमू मुखर्जी से दोनों बेटियों- काजोल और तनीषा के जन्म के 1 साल बाद ही अलग हो गई थीं. लेकिन कपल ने मिलकर बेटियों की परवरिश की.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
तनीषा ने पेरेंट्स के सेपरेशन पर बात की और बताया कि ये आसान नहीं था, लेकिन मां-पिता दोनों ने ही पूरी कोशिश की हमें बेहतर परवरिश देने की.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
पिंकविला से तनीषा बोलीं- जब मैं सिर्फ एक साल की थी, तभी उन्होंने अलग-अलग रहना शुरू कर दिया था. मैं हमेशा अपनी मां के साथ रही, लेकिन अब जाकर मैं पापा के परिवार का हिस्सा बनना सीख रही हूं.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
अलग रहने के बावजूद तनीषा ने माना कि उनके पापा हमेशा उनकी जिंदगी में मौजूद रहे. उन्होंने कहा, 'ये आम तरह का अलगाव नहीं था, क्योंकि पापा हमेशा हमारे साथ थे.'
Photo: Instagram @tanishaamukerji
'मां बहुत साफ थीं कि बच्चों को दोनों मिलकर पालेंगे. हम हर वीकेंड उनसे मिलते थे, वो अक्सर घर आते थे और हम छुट्टियां भी साथ मनाते थे.'
Photo: Instagram @tanishaamukerji
तनीषा ने आगे कहा कि- हां, सबकुछ आसान नहीं था, मुश्किलें भी रहीं, लेकिन ये उनका सोचा-समझा फैसला था. वो दोस्त थे और चाहते थे कि अलगाव का असर बच्चों पर न पड़े.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
उन्होंने हमें एक टीम की तरह पाला. अगर मां कोई फैसला लेतीं तो पापा कभी खिलाफ नहीं जाते, और अगर पापा कुछ कहते तो मां कभी विरोध नहीं करतीं.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
तनीषा बोलीं- मां हमेशा पापा की इज्जत बढ़ातीं और कभी उनकी इमेज खराब नहीं करतीं, और पापा ने भी ऐसा ही किया.
Photo: Instagram @tanishaamukerji
तनुजा और शोमू मुखर्जी ने 1973 में शादी की थी. वे शादी के लगभग 8 साल बाद ही अलग रहने लगे थे. लेकिन बावजूद इसके कपल ने कभी तलाक नहीं लिया.
Photo: Instagram @tanishaamukerji