29 Aug 2025
Photo: Instagram @actorvishalofficial
तमिल स्टार एक्टर विशाल ने आज अपने 48वें जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस साई धनशिका संग सगाई रचाई है.
Photo: Instagram @actorvishalofficial
कपल ने अपने परिवार वालों की मौजूदगी में एक-दूसरे संग सगाई की. इस खास मौके पर दोनों ने एक-दूसरे को रिंग भी पहनाई जिसकी फोटो भी एक्टर ने शेयर की.
Photo: Instagram @actorvishalofficial
विशाल ने इंस्टाग्राम पर इस खास दिन की फोटोज शेयर करके लिखा, 'मेरे स्पेशल जन्मदिन पर मुझे दुनिया के हर कोने से आई शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने के लिए आप सभी का धन्यवाद.'
Photo: Instagram @actorvishalofficial
'आज साई धनशिका के साथ अपने परिवार के बीच हुई अपनी सगाई की खुशखबरी साझा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.'
Photo: Instagram @actorvishalofficial
विशाल और साई धनशिका पिछले कुछ समय से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. इसी साल दोनों ने अपने रिलेशनशिप को एक फिल्म की प्रेस मीट के दौरान ऑफिशियल किया था.
Photo: Instagram @southtimes
इस दौरान विशाल ने खुद ऐलान किया था कि उनके 48वें जन्मदिन पर उनकी शादी होगी. मगर अपने आने वाले फिल्म प्रोजेक्ट के चलते, उन्हें अपनी शादी का प्लान पोस्टपोन करना पड़ा.
Photo: Instagram @actorvishalofficial
बता दें कि विशाल और साई धनशिका की उम्र में भी 12 साल का अंतर है. फैंस दोनों की सगाई से बेहद खुश हैं और उन्हें खूब सारी बधाईयां भी दे रहे हैं.
Photo: Instagram @southtimes