फैट से फिट हुईं तमन्ना भाटिया, ओजेम्पिक या डाइट का कमाल? बोलीं- कर्वी फिगर...

12 Nov 2025

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने पहले से काफी वजन कम कर लिया है. इनका ट्रांसफॉर्मेशन हर किसी को चौंका रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि तमन्ना ने ओजेम्पिक से वेट लॉस किया है. 

तमन्ना ने घटाया वजन

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

हाल ही में तमन्ना ने Harper’s Bazaar India संग बातचीत में वजन घटाने पर चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस ने बताया कि 15 साल की उम्र से वो कैमरे के सामने हैं. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

जब तमन्ना 20 साल के आसपास थीं तो उनका बॉडी टाइप काफी स्लेंडर था. आज जो तमन्ना की बॉडी है वो उनके लिए न्यू नहीं है. कोविड के दौरान तमन्ना ने वजन को बनाए रखने के लिए काफी पापड़ बेले. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

एक महिला की बॉडी हर टाइम बदल रही है. हर पांच साल में हम उसको अलग तरह से देख रहे हैं. 20 की उम्र में जो वजन मैं खुद का रख पाती थी वो कोविड में रखना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

मैंने काफी स्ट्रगल किया. मुझे अपना चावल, दाल, रोटी खाना बहुत पसंद है. सबकुछ हेल्दी करने के बावजूद मुझे कैमरा फेस करना पड़ा. एक पॉइंट तो ऐसा आया जब मेरा पेट बाहर आने लगा था और मैं कॉन्शियस होने लगी थी. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

जो महिलाएं इन्फ्लेमेशन से जूझ रही हैं, उन्हें मैं बता दूं कि स्ट्रगल रियल है. उनकी बॉडी लगातार बदल रही है. मैं अपने 30s में हूं और मेरे कर्व्ज कहीं नहीं जा रहे हैं. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

मेरे हिप और वेस्ट कहीं नहीं जा रही है. मैं सिंधी हूं और मेरा बोन स्ट्रक्चर ऐसा ही बना हुआ है. मुझे नहीं लगता कि आप लोगों ने मुझे कभी कोई ग्लोबल ब्यूटी स्टैंडर्ड्स मीट करते देखा होगा. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

मैं भारतीय हूं और बॉडी में कर्व्ज होना हमारे लिए गर्व की बात है. मुझे लगता है कि समय आ गया है मुझे मेरे कर्व्ज को एम्ब्रेस करने का. 

Photo: Instagram @tamannaahspeaks