18 Sep 2025
Photo: Yogen Shah
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया हाल ही में 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आईं. सिल्वर और ब्लैक बॉडी फिटेड गाउन में दिखीं.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना ने ओपन हेयर रखे थे. न्यूड मेकअप किया था. तमन्ना की फिटनेस देख फैन्स हैरान नजर आए. साथ ही एक्ट्रेस ने जिस तरह खुद को मेनटेन किया है, उसके वो कायल हो रहे.
Photo: Yogen Shah
इसी इवेंट में तमन्ना के एक्स बॉयफ्रेंड विजय वर्मा भी शामिल हुए थे. भले ही तमन्ना और विजय ने एंट्री अलग-अलग ली हो.पर फैन्स का इसपर कुछ और ही कहना है.
Photo: Yogen Shah
फैन्स एक बार फिर कयास लगाने लगे हैं कि दोनों साथ में हैं. या फिर शायद दोनों का पैचअप हो चुका है. विजय के आउटफिट की बात करें तो वो सिम्पल जीन्स और टी-शर्ट में दिखे.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
इसके साथ उन्होंने लेदर ब्लैक जैकेट कैरी की हुई थी. ब्लैक शूज से लुक कम्प्लीट किया था. फैन्स विजय के क्लीन लुक से काफी इम्प्रेस दिखे.
Photo: Yogen Shah
बता दें कि तमन्ना के लिए विजय से ब्रेकअप काफी चैलेंजिंग रहा. मानसिक रूप से तमन्ना ने काफी स्ट्रगल किया है. वो विजय को भुला नहीं पा रही थीं.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना, हाल ही में अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'डू यू वन्ना पार्टनर' में नजर आईं. डायना पेंटी के साथ इनकी दोस्ती को काफी पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram @tamannaahspeaks