28 Nov 2025
Photo: instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने एक-दूसरे को काफी साल डेट किया. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई.
Photo: instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि आखिर रिलेशनशिप फेल क्यों होते हैं.
Photo: instagram @tamannaahspeaks
तमन्ना बोलीं कि रिश्ते फेल इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि एक पार्टनर सुन ही नहीं रहा है. ये बात जरूरी नहीं कि हम सॉल्यूशन क्या लेकर आ रहे हैं.
Photo: instagram @tamannaahspeaks
परेशानी को किस तरह सॉल्व करना है, वो भी जरूरी नहीं. जरूरी है, अपने पार्टनर को सुनना. उसका साथ देना. उसे प्यार देना.
Photo: instagram @tamannaahspeaks
उससे ये कहना है कि मैं तुम्हें सुन रहा हूं, मैं तुम्हारी परेशानियां सुन रहा हूं. तुम जिंदगी में क्या चाहती हो, मैं सब सुन रहा हूं.
Photo: instagram @tamannaahspeaks
मैं सुन रहा हूं कि तुम्हारे एस्पीरेशन्स क्या हैं और वो मेरे लिए मायने रखते हैं. अगर वो ये सब कह दे तो रिश्ते फेल नहीं होंगे.
Photo: instagram @tamannaahspeaks
हालांकि, तमन्ना का ये पुराना वीडियो है, लेकिन फैन्स के बीच काफी वायरल हो रहा है. फैन्स तमन्ना और विजय को जिंदगी भर के लिए साथ देखना चाहते थे.
Photo: instagram @tamannaahspeaks