कैसी मां हैं करीना, बेटों की कैसे करती हैं परवरिश? तैमूर की नैनी बोलीं- 1 घंटे के लिए भी...

29 July 2024

Credit: Social Media

करीना कपूर खान जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं, उतनी ही बेहतरीन मां भी हैं. करीना अपने दोनों बेटों के काफी क्लोज हैं. 

कैसी मां हैं करीना

 हाल ही में तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने बताया कि करीना अपने बेटों की परवरिश कैसे करती हैं और उनके साथ उनका बिहेवियर कैसा है. 

Pinkvilla को दिए इंटरव्यू में ललिता ने कहा- करीना काफी डिसिप्लिन और पंक्चुअल हैं.

करीना अपने साथ अपने बच्चों का टाइमटेबल भी शेड्यूल करती हैं. वो बच्चों संग ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करना चाहती हैं. 

हम कई बार तैमूर और जेह को उनके शूटिंग सेट पर भी लेकर जाते हैं, ताकि वो अपने एक या आधे घंटे के ब्रेक में बच्चों संग वक्त बिता सकें. ब्रेक टाइम में हम सभी साथ में लंच करते हैं.

ललिता ने आगे कहा- जब भी मुंबई में शूटिंग होती है और उन्हें काम के बीच वक्त मिलता है तो वो हमें कॉल कर देती हैं और हम बच्चों को लेकर पहुंच जाते हैं. 

वहीं, Hindi Rush संग बातचीत में ललिता डिसिल्वा ने बताया कि तैमूर की पॉपुलैरिटी सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि लंदन, तुर्की से स्विट्जरलैंड तक है.

उन्होंने बताया कि लंदन में जब करीना- सैफ छुट्टियां मनाने जाते हैं, तो तैमूर को पार्क में खेलता देखकर लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.

कई सारी महिलाएं अपने बच्चों को छोड़कर तैमूर संग फोटो क्लिक कराने के लिए आ जाती हैं.

उन्होंने कहा कि तैमूर के आसपास लोगों की भीड़ देख वो परेशान हो जाती थीं. तैमूर भी खेल नहीं पाते थे. इसलिए फिर उन्हें सख्ती से मना करना पड़ता था.

ललिता ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में तैमूर की पहचान ग्लोबली बन चुकी है. जरा सोचिए जब वो बड़ा होगा तो फ्यूचर में आगे क्या होगा.