2 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
डिब्बे में बैठे तैमूर अली खान, यूजर्स बोले- डिलीवरी कहां होगी?
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं.
डिब्बे में तैमूर
तैमूर की बुया सबा पटौदी ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें तैमूर को एक डिब्बे में बैठा देखा जा सकता है.
इस फोटो को शेयर करते हुए सबा ने लिखा- कभी कभी जिंदगी को अलग नजरिए से देखा जाना चाहिए.
सबा अपने दोनों भतीजों तैमूर और जेह अली खान को बेहद प्यार करती हैं.
वो अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जेह और तैमूर के फोटोज पोस्ट भी करती हैं.
करीना कपूर खान के दोनों बेटे बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टारकिड्स हैं.
कुछ दिनों पहले जेह अली खान की एक अनसीन फोटो वायरल हुई थी. इसमें वो झूला झूलते दिखे थे.
सैफ और करीना अक्सर अपने बच्चों एक साथ मस्ती करते नजर आते हैं.
ये भी देखें
'बॉर्डर 2' के टीजर में छाए सनी देओल, बहन ईशा ने ऐसे किया रिएक्ट
TV शो में खराब हुआ पवन सिंह का मूड, भारती ने संभाला मामला, बोलीं- बेइज्जती...
सिंदूर-मंगलसूत्र में चहकती दिखीं 'दयाबेन', 2 बच्चों की मां बन बदला लुक, ट्रांसफॉर्मेशन Viral
शो में बेटी का किसिंग सीन, देखकर शमरमाईं मां, पापा का रिएक्शन देख सब हैरान