06 Dec 2025
Photo: Instagram @jheelmehta_
हिट टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू भिड़े का रोल प्ले कर चुकीं झील मेहता अब काफी बड़ी हो चुकी हैं.
Photo: Instagram @jheelmehta_
हाल ही में 5 दिसंबर के दिन एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर उन्हें सभी ने विश किया, मगर उनके पति आदित्य दुबे ने अपनी पत्नी को बर्थडे विश करने के साथ, उनपर प्यार भी लुटाया.
Photo: Instagram @jheelmehta_
आदित्य दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी और झील की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसके साथ उन्होंने अपनी वाइफ के लिए एक स्वीट सा बर्थडे विश लिखा.
Photo: Instyagram @adiplays_
झील मेहता के पति ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माई लव, मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे मेरा सबसे अच्छा दोस्त और जीवनसाथी एक ही इंसान में मिला.'
Photo: Instyagram @adiplays_
'तुम मेरे जीवन में रोशनी लाती हो और मैं तुम्हें संजोने और तुम्हारे साथ और भी कई जन्मदिन मनाने के लिए बेताब हूं.' आदित्य के इस पोस्ट पर फैंस भी दिल हार रहे हैं.
Photo: Instyagram @adiplays_
झील मेहता और आदित्य दुबे का रिश्ता काफी पुराना है. दोनों बचपन के दोस्त रहे. फिर कई सालों तक डेट करने के बाद, जनवरी 2024 में आदित्य ने एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज किया और दिसंबर 2024 में दोनों ने शादी कर ली.
Photo: Instagram @jheelmehta_
बात करें झील मेहता की, तो वो तारक मेहता शो में करीब चार सालों तक रहीं. उन्होंने साल 2008 से 2012 तक सोनू भिड़े का रोल निभाया, जिसमें उन्हें फैंस का काफी प्यार मिला.
Photo: Instagram @jheelmehta_