19 Oct 2025
Photo: Instagram @sodhi_gcs
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी यानी एक्टर गुरुचरण सिंह बीते कुछ वक्त से बहुत परेशानी भरी जिंदगी जी रहे थे. उनपर बेरोजगारी और कर्ज का बोझ था.
Photo: Instagram @sodhi_gcs
कुछ दिनों पहले गुरुचरण ने बताया था कि उनकी जिंदगी में अब कुछ गुड न्यूज आई हैं. उनकी परेशानियां अब खत्म होने वाली हैं. एक्टर की जिंदगी बदलने वाली है. हालांकि उस वक्त उन्होंने ये साफ नहीं किया था कि गुड न्यूज क्या है.
Photo: Instagram @sodhi_gcs
लेकिन अब फाइनली गुरुचरण सिंह की गुड न्यूज का खुलासा हो चुका है. एक्टर अब बिजनेसमैन बन चुके हैं. उन्होंने दिल्ली में एक सोया चाप की दुकान खोली है, जिसका उद्घाटन भी हुआ.
Photo: Instagram @sodhi_gcs
गुरुचरण की दुकान खुलने के समय कई लोग वहां मौजूद रहे. करण और अपर्णा यूट्यूब चैनल भी वहीं उन्हें सपोर्ट करने के लिए था. उन्होंने एक्टर की दुकान को जमकर प्रमोट किया.
Video: Instagram @sodhi_gcs
गुरुचरण ने अपनी नई दुकान 17 अक्टूबर के दिन खोली. उन्होंने एक लाइव सेशन के दौरान इसका खुलासा किया और बताया कि उन्हें सामने से दुकान गिफ्ट हुई है. उन्होंने फैंस को अपनी दुकान पर इनवाइट भी किया.
Photo: Screengrab
वो चाहते हैं कि उनके सभी फैंस आएं और उनकी दुकान पर सोया चाप खाएं. गुरुचरण ने कहा है कि वो सभी के साथ फोटो भी खिचवाएंगे. एक्टर ने बताया कि इस दुकान से उनकी फाइनेंशियल तकलीफें दूर होंगी.
Photo: Instagram @sodhi_gcs
गुरुचरण सिंह ने 'तारक मेहता' शो 2020 में कोविड से पहले छोड़ दिया था. अपने माता-पिता की सेवा की खातिर, उन्होंने ये फैसला लिया. इसके बाद उनकी जिंदगी काफी मुश्किलों से गुजरी.
Photo: Instagram @sodhi_gcs
वो काफी वक्त पहले दिल्ली एयरपोर्ट के पास से गायब हो गए थे. हालांकि बाद में वो खुद वापस भी आ गए थे. अब फैंस गुरुचरण की इस नई जर्नी के लिए काफी खुश हैं. वो उन्हें बधाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @sodhi_gcs