07 Nov 2025
Photo: Instagram @sodhi_gcs
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के सोढ़ी यानी एक्टर गुरुचरण सिंह पांच साल पहले टीवी से दूर हुए थे. साल 2020 में उन्होंने आखिरी बार अपने पॉपुलर किरदार को निभाया था.
Photo: Screengrab
उनके जाने के बाद से फैंस काफी उदास हुए थे. अब चूंकि गुरुचरण शो का हिस्सा नहीं है, इसलिए क्या वो अपना सीरियल अभी भी देखते हैं? इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
Photo: Screengrab
आजतक से खास बातचीत में गुरुचरण ने 'तारक मेहता' छोड़ने पर कहा, 'मैंने सीरियल कभी नहीं छोड़ा. मैं कल भी इसका हिस्सा था, आज भी हूं और आगे भी इससे जुड़ा रहूंगा.'
Photo: Instagram @sodhi_gcs
'शो के मेकर्स के साथ मेरा एक रिलेशन है और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. फैंस का प्यार मिलता है, जिससे बड़ी खुशी मिलती है. 'मुझे बच्चे मिलते हैं, जो अब छोटे से बड़े हो गए हैं. वो कहते हैं कि हम बच्चे थे, तबसे आपको देखते आ रहे हैं.'
Photo: Screengrab
'इससे बहुत खुशी मिलती है कि इन 13 सालों में रब जी ने हमसे जो कराया है, उससे लोगों को खुशी मिली और एक अच्छा हिंदुस्तानी कल्चर शो मिला,जिसने उन्हें एंटरटेन किया.'
Photo: Screengrab
गुरुचरण ने आगे भगवान का धन्यवाद किया जिन्होंने उनके शो पर कृपा बरसाई. एक्टर ने कहा कि इसकी सफलता में उनके परिवार का भी योगदान है, जिन्होंने कई सारी कुर्बानी दी.
Photo: Screengrab
अंत में एक्टर ने बताया कि आज के समय में वो 'तारक मेहता' शो तभी देख पाते हैं, जब उनके माता-पिता टीवी पर उसे देख रहे होते हैं. एक्टर उस वक्त अपने पेरेंट्स के साथ बैठकर शो देख लेते हैं.
Photo: Screengrab