07 Nov 2025
Photo: Instagram @sodhi_gcs
सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ओरिजिनल 'सोढ़ी' यानी एक्टर गुरुचरण सिंह को फैंस आज भी याद करते हैं. उन्हें लगातार काफी लोगों का प्यार मिलता आ रहा है.
Photo: Screengrab
शो में उनकी कॉमिक टाइमिंग और दमदार पर्सनैलिटी काफी पसंद की गई थी. हाल ही में आजतक संग खास बातचीत में गुरुचरण ने अपने शो में बिताए कुछ पलों को याद किया.
Photo: Screengrab
गुरुचरण से शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी संग काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया, जिसपर एक्टर ने उस एपिसोड को याद किया जब दयाबेन की किडनैपिंग हुई थी. एक्टर ने बताया कि वो उस वक्त काफी बीमार थे.
Photo: IMDb
गुरुचरण ने कहा, 'मैं हॉस्पिटल में एडमिट था, जब दयाबेन की किडनैपिंग वाला एपिसोड शूट हो रहा था. मैं काफी बीमार था और मुझे ग्लूकोस चढ़ाया जा रहा था. लेकिन मेकर्स ने मुझसे कहा कि आपको शूटिंग पर आना पड़ेगा.'
Photo: Screengrab
'वो मेरा एंट्री सीन था जिसमें मैं पूरे जोश के साथ आता हूं. मैं किसी तरह मैनेज करके सेट पर पहुंचा, तो डायरेक्टर ने मुझे देखते ही कहा कि तुम्हारी हालत बहुत खराब है. तुम वापस चले जाओ.'
Photo: Screengrab
'मगर मैंने उनसे कहा कि नहीं सर, अब आया हूं तो करके ही जाऊंगा. सीन करते वक्त अगर शहीद हो गए, तो कोई दिक्कत नहीं. उन्होंने मुझसे पूछा कि कर पाओगे? मैंने कहा हां बिल्कुल. मैंने वो पूरा सीन जोश और पूरी ताकत के साथ किया.'
Photo: Screengrab
'वो सीन बहुत अच्छा हुआ लेकिन जैसे ही कट हुआ, मैं धड़ाम से नीचे गिर गया. फिर मुझे ग्लूकोस दिया गया. मगर खुशी मिलती है कि मैंने ऐसी चीजें की जिसमें हम सभी की मेहनत लगी.'
Photo: Instagram @sodhi_gcs
बता दें कि गुरुचरण सिंह अभी फिलहाल लाइमलाइट से दूर हैं और दिल्ली में एक बिजनेसमैन बनकर शॉप संभाल रहे हैं. वो अपने काम को सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोट कर रहे हैं.
Photo: Screengrab