बबीता जी से हुई थी 'तारक मेहता' के टप्पू की सगाई? परेशान हुआ एक्टर, बोला- मां भड़क गई

8 Nov 2025

PHOTO: Instagram @bhavyagandhi97

भव्या गांधी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हो गए थे. भव्य को शो छोड़े हुए लंबा समय हो गया है, लेकिन उन्हें लेकर अब तक कई खबरें आती रहती हैं.

सगाई पर बोले भव्य गांधी 

PHOTO: Instagram @bhavyagandhi97

मालूम हो कि, पिछले साल बड़े 'टप्पू' यानी राज अनदकत और मुनमुन दत्ता की सगाई की खबर भी उड़ी थी. इस रूमर में भव्य का नाम भी घसीट लिया गया गया था.

PHOTO: Instagram @bhavyagandhi97

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वडोदरा के किसी बंदे ने फोन किया. उसने कहा कि आपके बेटे की सगाई है और आप बोल भी नहीं रहे हो.

PHOTO: Instagram @bhavyagandhi97

भव्य कहते हैं कि मां ने उस शख्स से कहा कि ये क्या बोल रहे हो. आपके पास दिमाग है या नहीं. मां फोन पर भड़क गई. 

PHOTO: Instagram @bhavyagandhi97

वो कहते हैं कि ये सब बहुत अचानक हुआ. इसमें कोई बात ही नहीं थी. पता नहीं ये खबरें कहां से आ गईं. टप्पू-टप्पू के कंफ्यूजन में मेरा नाम घसीट लिया गया. 

PHOTO: Instagram @mmoonstar

भव्य का कहना है कि वो मुनमुन को अपनी दीदी की तरह देखते हैं. उन्होंने कहा कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

PHOTO: Screengrab 

भव्य गांधी ने 2008 में बतौर टप्पू तारक मेहता जॉइन किया था. वो 9 साल तक शो का हिस्सा रहे. इसके बाद राज अनदकत ने उनकी जगह ली थी.

PHOTO: Instagram @bhavyagandhi97