शिल्पा के बाद दिशा वकानी को रिप्लेस करेंगी शुभांगी, बनेगी 'दयाबेन'? फैंस ने की मांग

25 DEC 2025

Photo: Instagram @Subhangiatre

शुभांगी अत्रे को शिल्पा शिंदे ने भाभीजी घर पर हैं शो में रिप्लेस कर दिया है. एक्ट्रेस अब नए प्रोजेक्ट्स ने जुड़ने की तैयारी में हैं. हालांकि शो के शुरुआत में शुभांगी ने शिल्पा को रिप्लेस किया था.

दयाबेन की वापसी?

Photo: Instagram @Subhangiatre

हाल ही में शुभांगी ने अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो कुछ नया करती दिखेंगी. कुछ बहुत अच्छा आने वाला है. 

Photo: Instagram @Subhangiatre

शुभांगी का ऐसा कहना, उनके और पॉपुलर सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस को आस दे गया है. यूजर्स की मांग है कि वो दयाबेन के रोल में नजर आएं.  

Photo: Instagram @Subhangiatre

फैंस शुभांगी से जुड़े हर पोस्ट पर कमेंट कर अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि शुभांगी उन्हें बेहतर तरीके से रिप्लेस कर सकती हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है.

Photo: Instagram @Subhangiatre

तारक मेहता शो में दयाबेन के किरदार में फेमस दिशा वकानी ने जबसे शो में वापसी ना करने की बात कही है, फैंस निराश हो गए हैं. उन्हें शो में दयाबेन की कमी खलती है. 

Photo: Screengrab

फैंस का कहना है कि अपनी यूनिक स्टाइल के लिए जानी जाने वालीं दिशा को कोई नहीं भूल सकता लेकिन शुभांगी उनके किरदार में नई जान डाल सकती हैं. 

Photo: Instagram @Subhangiatre

दर्शक अब शुभांगी से इस आइकॉनिक रोल को निभाने की मांग कर रहे हैं. कमेंट कर कह रहे हैं कि- मेकर्स प्लीज सुनो, शुभांगी को दया भाभी बनाओ.

Photo: Instagram @Subhangiatre

तारक मेहता शो से लगभग 8 साल से दयाबेन के आइकॉनिक रोल में फैंस दिशा वकानी के अलावा किसी और को देखना पसंद नहीं करते. ये पहली बार है जब शुभांगी को लाने की मांग की गई है.

Photo: Screengrab