10 sep 2025
Photo: Instagram @officialsharadsankla19
टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने कई एक्टर्स को स्टार बनाया है. उन्हें तगड़ा नेम-फेम दिया है. उन्हीं में से एक शरद संकला भी हैं.
Photo: Instagram @officialsharadsankla19
शो में शरद संकला अब्दुल के किरदार में दिखाई देते हैं. उनके रोल को काफी पसंद किया जाता है. 60 साल के शरद घर-घर में फेमस हो चुके हैं.
Photo: Instagram @officialsharadsankla19
आज वो एक आलीशान लाइफ जीते हैं. मगर यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है. एक वक्त ऐसा था जब उनके पास कोई काम नहीं था. 7 सालों तक वो खाली थे.
Photo: Instagram @officialsharadsankla19
फिल्मीज्ञान संग इंटरव्यू में शरद ने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बात की. शरद ने कहा- 7 साल का वर्क गैप था. कुछ काम नहीं था.
Photo: Instagram @officialsharadsankla19
शरद ने बताया कि वो काम की तलाश में हर एक के ऑफिस जाते थे. लेकिन 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के क्रिएटर असित कुमार मोदी से मिलने के बाद उनकी किस्मत बदल गई.
Photo: Instagram @officialsharadsankla19
'असित भाई ने मुझे बोला था कि 2-3 दिन का काम है करेगा क्या? तो कौन मना करेगा. उस वक्त स्ट्रगल करने का था कि ये ऑफिस में जाओ, वो ऑफिस में जाओ. लेकिन फिर बोला जाता था कि बाद में आना.
Photo: Instagram @officialsharadsankla19
बता दें कि पिछले महीने ऐसी खबरें आई थीं कि शरद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो छोड़ रहे हैं. मगर उन्होंने इस खबरों को गलत और बेबुनियाद बताया था.
Photo: Instagram @officialsharadsankla19
ईटाइम्स संग बातचीत में शरद ने कहा था- मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं अभी भी शो का हिस्सा हूं. शो की मौजूदा स्टोरीलाइन में मेरा किरदार नहीं है, लेकिन बहुत जल्दी अब्दुल की वापसी होगी.
Photo: Instagram @officialsharadsankla19