5 Dec 2025
PHOTO: Screengrab
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव उनसे मिलने वृंदावन पहुंचे थे.
PHOTO: Screengrab
राजपाल के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर संजय वर्मा अनिरुद्धाचार्य से मिलने वृंदावन पहुंचे. एक्टर ने कहा कि मैं तारक मेहता में काम करता हूं. शो में चंपा लॉन्ड्री वाला बना हूं.
PHOTO: Screengrab
अनिरुद्धाचार्य, संजय वर्मा से पूछते हैं कि अभी जेठालाल के क्या हाल हैं. एक्टर ने कहा कि जेठालाल जी ठीक हैं, लेकिन दयाबेन जी गायब हैं.
PHOTO: Screengrab
अनिरुद्धाचार्य एक्टर से कहते हैं कि दयाबेन से बोलना कि बहुत बड़ा उपकार है दया का. इतना सुंदर उन्होंने देश का मनोरंजन किया है. सबके होंठों पर दया ने मुस्कान भर दी.
PHOTO: Screengrab
वो कहते हैं कि दया के जैसी केवल दया है. दया के जैसे एक्टिंग ना अतीत में किसी ने की है और ना भविष्य में कोई कर पाएगा.
PHOTO: Screengrab
वीडियो देखकर 'तारक मेहता' के फैन्स में खुशी की लहर दौड़ गई है. फैन्स का कहना है कि अच्छा अनिरुद्धाचार्य भी 'तारक मेहता' देखते हैं.
PHOTO: Screengrab
कई लोगों ने उनकी बात पर सहमति जताते हुए कहा कि वाकई दयाबेन जैसी कोई नहीं है. कुल मिलाकर अनिरुद्धाचार्य का छोटा सा वीडियो लोगों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान दे गया.
Video: Instagram @aniruddhacharyajimaharaj