धर्मेंद्र के बीमार होने से बेचैन इंडस्ट्री, देखने पहुंचे असित मोदी, फैन्स ने की दुआ

12 Nov 2025

PHOTO: Instagram @aapkadharam

लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र 3 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद घर लौट आए हैं. धर्मेंद्र के घर लौटते ही उनसे मिलने वालों का तांता लग गया है.

धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे असित मोदी 

PHOTO: Aaj Tak

धर्मेंद्र के सभी चाहने वाले उनकी अच्छी सेहत की दुआ मांग रहे हैं. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी भी धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचें. 

PHOTO: Aaj Tak

बुधवार सुबह असित मोदी को धर्मेंद्र के घर के बाहर स्पॉट किया गया.

PHOTO: Screengrab 

असित मोदी को देखते ही वहां मौजूद पैप्स ने उनसे बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने कैमरा देखकर मुंह मोड़ लिया. 

PHOTO: Screengrab 

असित मोदी धर्मेंद्र के घर के बाहर लगे जाम से भी परेशान दिखे. 

PHOTO: Screengrab 

धर्मेंद्र संग असित मोदी का रिश्ता काफी पुराना है. धर्मेंद्र कई दफा तारक मेहता शो में सरप्राइज विजिट कर चुके हैं. 

PHOTO: Screengrab 

धर्मेंद्र बुधवार सुबह हॉस्पिटल से घर पहुंचे. हेमा मालिनी और ईशा देओल भी उनसे मिलने के लिए घर पहुंचीं थीं. 

PHOTO: Instagram @aapkadharam